Ticker

6/recent/ticker-posts

सहायक अध्यापकों को अभी तक नहीं मिला फरवरी का वेतन



सहायक अध्यापकों को अभी तक नहीं मिला फरवरी का वेतन
शिवपुरी ब्यूरो। शिक्षक नेता राजेश खटीक, भागचंद आर्य, जेपी पाठक, सीके चौधरी तथा अन्य सहायक अध्यापकों ने अपनी पीढ़ा को सुनाते हुए कहा कि नरवर विकास खण्ड के समस्त सहायक अध्यापकों को फरवरी माह का वेतन आज तक नहीं मिला हैं। जिससे वह काफी परेशान हैं और होली का त्यौहार बगैर वेतन के मनाना पड़ी। शिक्षक नेता जे.एस रावत तथा राजेश खटीक, विजय कुमार गौतम ने बताया कि वैसे भी शिक्षा विभाग के शिक्षक बंधू तथा अन्य कर्मचारी अमला आयकर, धंधाकर तथा अन्य करों से परेशान हैं। फरवरी माह में आयकर की धनराशि वेतन से कटने पर शिक्षकों का समस्त घर का बजट गड़बड़ा गया। वैसे भी शिक्षा विभाग का अमला वेतन जीवी हैं। इधर से करा रोपण की दविश से दब गया है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments