Ticker

6/recent/ticker-posts

आज मनाया जाएगा कै. माधवराव सिंधिया का जन्मोत्सव

आज मनाया जाएगा कै. माधवराव सिंधिया का जन्मोत्सव
-तैयारियां पूर्ण, जनप्रतिनिधि एवं नगारिक लेंगे भाग
शिवपुरी ब्यूरो। विकास के मसीहा के रूप में आमजन के हृदय में चिर स्थाई रूप से विराजमान सौम्यता एवं सादगी के प्रतीक राष्ट्र के नेता कै. माधवराव सिंधिया द्वितीय का जन्म दिवस नगरवासी उन्हें नमन एवं पुष्प अर्पित कर मनायेंगे। 
उक्त जानकारी कै. माधव महाराज प्रथम एवं कै. माधवराव सिंधिया द्वितीय समारोह समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल एवं महासचिव गोविन्द गर्ग ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि आगामी आज दस मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे स्थानीय चिंताहरण मंदिर के सामने दो बत्ती चौराहे पर कै. माधवराव सिंधिया जी की विशाल प्रतिमा स्थल पर यह कार्यक्रम गरिमामयी रूप से आयोजित होगा। समिति के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि उपस्थित महानुभाव इस अवसर पर अपना उदबोधन करेंगे एवं विकास के मसीहा के विकास संबंधित कार्यकलापों एवं देश हित में दिए गए उनके योगदान पर  उदबोधन देंगे। श्री मित्तल एवं गर्ग ने यह भी बताया कि समिति द्वारा इस अवसर पर मिष्ठान एवं प्रसाद आदि वितरण का कार्यक्रम अत्यंत भव्य एवं सादगी पूर्ण तरीके से किया जाएगा। शहर के सर्वहारा वर्ग से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होवें। अपील करने वालों में रामकृष्ण मित्तल, मोहन मधुर गुप्ता, ललित जैन, श्याम सुन्दर राठौर, सिद्धार्थ लढ़ा, गोविन्द गर्ग, अशोक मोहिते, जितेन्द्र गोयल एडवोकेट, अनिल कुमार गोयल, उत्तम बंसल, राहुल गर्ग, ऊषा भार्गव, अर्चना चतुर्वेदी, मनीराम राठौर, राजकुमार शर्मा राजू (पत्रकार), विनयचंद झा, डॉ. नवनीत गुप्ता, मनीष जैन, मुस्ताक खां चचा, तरूण सलूजा एवं उदित शिवहरे आदि हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments