Ticker

6/recent/ticker-posts

ईव्हीएम मशीनों का राजनैतिक दलों की उपस्थिति में हुआ प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन

ईव्हीएम मशीनों का राजनैतिक दलों की उपस्थिति में हुआ प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन
शिवपुरी ब्यूरो। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान हेतु उपयोग में होने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में प्रथम चरण के रेण्डमाइजेशन का कार्य आज सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन कार्य के उपरांत लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले की विधानसभावार ईव्हीएम एवं वीवीपेट को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने की कार्यवाही की गई। 
रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, भाजपा के संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुरू, कांग्रेस आईटी सैल के अध्यक्ष रामकुमार दांगी, कांग्रेस आईटी सैल के महामंत्री कपिल भार्गव, जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में पोहरी के अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सिंह, शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर के अनुविभागीय अधिकारी उदय सिंह सिकरवार, कोलारस के अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में करैरा के तहसीलदार  सर्वेश यादव, रेण्डमाईजेशन प्रभारी  प्रशांत शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments