Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने तीन धरे


आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने तीन धरे
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने गांधी पार्क के अंदर से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरिए आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। 
इस समय आईपीएल मैचों का प्रसारण किया जा रहा है। वहीं आईपीएल मैचों में शिवपुरी ही नहीं तहसीलों में भी सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। लोग मैचों में सट्टा लगा रहे हैं। वहीं 29 मार्च को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि गांधी पार्क के अंदर कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पहुंची और मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर युवकों को गिरफ्तार किया। नाम पूछने पर युवकों ने अपना नाम दीपेश गर्ग पुत्र हरिओम गर्ग निवासी इलाहबाद बैंक के पास जवाहर नगर शिवपुरी, मुकेश जायसवाल पुत्र श्रीमान जायसवाल निवासी नवग्रह मंदिर के पास कलार बाग शिवपुरी, आयुष उमड़ेकर पुत्र पुरुषोत्तम उमड़ेकर निवासी मोहनी सागर शिवपुरी का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से तीन मोबाइल व 3 हजार रुपए नकद जब्त किए। पूछताछ में युवकों ने आईपीएल मैचों में सट्टा खेलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मामले में सभी युवकों पर सट्टा एक्ट एवं सूचना प्रोद्योगिकी के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments