घर की जानकारी न देने पर महिला की मारपीट
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मडरका में एक महिला की तीन लोगों ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। मारपीट का कारण आरोपितों द्वारा परिजनों की जानकारी पूछना बताया जा रहा है जिसे फरियादी ने देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शिव्वोबाई पत्नी महेश जाटव निवासी मडरका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 1 मार्च को 8 बजे वह अपने घर के सामने खड़ी हुई थी उसी समय गांव के रहने वाले राकेश, गुंडा उर्फ गनेश, रती जाटव आए और उससे कहने लगे कि तुम्हारे घर में कौन-कौन रहता है सारी जानकारी दो। जिस पर महिला ने कहा कि वह तुम्हें क्यों जानकारी दी। इस बात को लेकर तीनों युवक गाली-गलौंज करने लगे। जब महिला ने गाली देने से मना किया तो सभी आरोपितों ने मिलकर महिला की लात-घूसों से मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घटना के बाद महिला परिजनों के सािा थाने आई और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
0 Comments