जुआ खेलते चार िगरफ्तार, 7 हजार 500 जप्त
शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जुआरियों से नकदी व ताश की गड्डी भी पुलिस ने बरामद कर सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि मंदिर के पास ग्राम सलैया में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और जुआरियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से पुलिस ने 7 हजार 500 नकदी व ताश की गड्डी बरामद की। पकड़े गए जुआरियों में रामसिंह पुत्र जसवंत लोधी निवासी चमरौआ, रविंद्र पुत्र कालूराम लोधी निवासी ढला, जितेंद्र पुत्र करनसिंह लोधी, वीरन पुत्र कैलाश लोधी निवासी पगरा है।
0 Comments