Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन की 11 वी कार्यशाला संपन्न


स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन की 11 वी कार्यशाला संपन्न
शिवपुरी ब्यूरो। स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन की 11 वी कार्यशाला राजेश्वरी रोड़ सक्सेज पोइंट कोचिंग के पास आयोजित हुई कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रगान गाया गया और अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 09 के पार्षद एवं युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, डॉ कपिल मौर्य, सक्सेज पोइंट कोचिंग के डायरेक्टर अवधेश श्रीवास्तव, और मिशन संयोजक उमेश श्रीवास्तव का माल्यार्पण स्वागत किया गया कार्यक्रम के पश्चात वहां पड़ी हुई गंदगी को साफ किया और श्रमदान किया छात्रों और मिशन के सदस्यों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया स्वच्छ शिवपुरी और स्वस्थ शिवपुरी मिशन के संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी 11 वीं कार्यशाला हैं ये और हम हर रविवार को सफाई अभियान चलाते हैं तथा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं और उन्हें स्वच्छ रहने के लिए समझाते हैं मिशन के सदस्य एडवोकेट अजय गौतम का कहना है कि पूरी तरह से हम युवाओं और नौजवानों तथा मिशन के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि हम शिवपुरी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का प्रयत्न प्रयास करेंगे हम लोगों की मानसिकता बदलने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं इस दौरान सफाई अभियान चलाने में विकेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, सुधीर कोड़े, नीरज कुमार छोटू, एडवोकेट अजय गौतम, मिशन संयोजक उमेश श्रीवास्तव, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल सिंह पडरया, डॉ कपिल मौर्य, रामजीलाल, आदि सदस्यों का पूर्ण रूप से सहयोग रहता है

Post Navi

Post a Comment

0 Comments