आपकी पेंशन आपके द्वारÓ कार्यक्रम के तहत 25 हितग्राहियों को दी सहायता
शिवपुरी। खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत रायश्री में ''आपकी पेंशन आपके द्वारÓÓ कार्यक्रम के तहत 25 हितग्राहियों को कुल 20 हजार 100 रूपए की राशि का वितरण किया। इस मौके पर प्रत्येक हितग्राही को राशि प्रदाय कर पुष्पहार से सम्मान भी किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में गरीबों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत अब गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए 51 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया कि हमारे और जनता के बीच क्रियान्वयन समिति के माध्यम से शासन की सारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल जाए, यह हमारी सरकार ने तय किया है। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पात्रता सूची में जिनके नाम नहीं है, उनके निराकरण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
0 Comments