भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
-पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब को हराकर झौंक टीम रही विजेता दूसरे मैच में केकेआर ने दर्ज कराई जीत
शिवपुरी ब्यूरो। कमल खिलाओ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से किया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ बीते रोज शहर के प्लेग्राउण्ड में वरिष्ठ भाजपा नेता राजू बाथम, भाजपा पैनलिस्ट प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने दीप प्रज्वलन कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दोनों टीमों से अतिथिद्वय ने परिचय प्राप्त कर टॉस किया जिसमें पुलिस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब की ओर से पहले खिलाड़ी के रूप में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं श्री राठौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों का एक अच्छा खासा स्कॉर खड़ा कर पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब ने 91 रन बना कर चुनौती दी। वहीं दूसरी टीम झौक क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने शुभारंभ में एक छक्के के बाद झौक क्रिकेट क्लब का पहला विकेट हुआ इसे यह टीम थोड़ी देर के लिए दवाब में आ गई, लेकिन मंचासीन लोगों ने इन नवयुवकों का उत्साह वर्धन किया इसके बाद झौक क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने साहस का परिचय देते हुए नौजवान खिलाड़ियों ने प्लास्टि की बॉल के माध्यम से चौके और छक्कों की बारिश कर दी और मैच को पुलिस लाईन के कब्जे छीन कर अपने पक्ष में कर लिया। जिसका मैन ऑफ द मैच आकाश बाथक को एक विकेट लेने एवं 50 का शानदार स्कॉर खड़ा करने पर अतिथियों द्वारा दिया गया। तत्पश्चात दूसरा मैच के.के.आर एवं यंग स्टार टीमों के बीच खेला गया जिसमें केकेआर जीत दर्ज कराई और युवा खिलाड़ी कपिल यादव को 50 एवं एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। इस टूर्नामेंट का संचालन गिरीश मिश्रा मामा एवं कमल सिंह शेरा ने किया। वहीं एम्पायरिंग अनिल ओझा ने की। यह टूर्नामेंट 15 फरवरी तक नियमित रूप से खेला जाऐगा। जिसमें विजेता टीम को 21 हजार रूपए उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए एवं टॉफी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 4100 रूपए रखी गई हैं। उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सागर यादव ने दी हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा,बंटी ओझा, संजय कुशवाह, लव अग्रवाल, सतीश भार्गव, अजय नानू , सूरज बंसल, दिलीप अग्रवाल छिग्गा, पत्रकार लालू शर्मा, निहाल कोड़े, संजय रावत, राजा रावत, जण्डेल रावत, रिंकू राज, दीपक राठौर, सोनू कुशवाह, कपिल यादव, आशीष सैन, दीपेश त्रिवेदी, राजबाथम रवि सैन, सुरेन्द्र किरार, ललित किरार,दीपक कुशवाह,अमित मंगल सहित अनेक लोग शामिल हैं।
-पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब को हराकर झौंक टीम रही विजेता दूसरे मैच में केकेआर ने दर्ज कराई जीत
शिवपुरी ब्यूरो। कमल खिलाओ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से किया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ बीते रोज शहर के प्लेग्राउण्ड में वरिष्ठ भाजपा नेता राजू बाथम, भाजपा पैनलिस्ट प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने दीप प्रज्वलन कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दोनों टीमों से अतिथिद्वय ने परिचय प्राप्त कर टॉस किया जिसमें पुलिस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब की ओर से पहले खिलाड़ी के रूप में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं श्री राठौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों का एक अच्छा खासा स्कॉर खड़ा कर पुलिस लाईन क्रिकेट क्लब ने 91 रन बना कर चुनौती दी। वहीं दूसरी टीम झौक क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने शुभारंभ में एक छक्के के बाद झौक क्रिकेट क्लब का पहला विकेट हुआ इसे यह टीम थोड़ी देर के लिए दवाब में आ गई, लेकिन मंचासीन लोगों ने इन नवयुवकों का उत्साह वर्धन किया इसके बाद झौक क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने साहस का परिचय देते हुए नौजवान खिलाड़ियों ने प्लास्टि की बॉल के माध्यम से चौके और छक्कों की बारिश कर दी और मैच को पुलिस लाईन के कब्जे छीन कर अपने पक्ष में कर लिया। जिसका मैन ऑफ द मैच आकाश बाथक को एक विकेट लेने एवं 50 का शानदार स्कॉर खड़ा करने पर अतिथियों द्वारा दिया गया। तत्पश्चात दूसरा मैच के.के.आर एवं यंग स्टार टीमों के बीच खेला गया जिसमें केकेआर जीत दर्ज कराई और युवा खिलाड़ी कपिल यादव को 50 एवं एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। इस टूर्नामेंट का संचालन गिरीश मिश्रा मामा एवं कमल सिंह शेरा ने किया। वहीं एम्पायरिंग अनिल ओझा ने की। यह टूर्नामेंट 15 फरवरी तक नियमित रूप से खेला जाऐगा। जिसमें विजेता टीम को 21 हजार रूपए उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए एवं टॉफी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 4100 रूपए रखी गई हैं। उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सागर यादव ने दी हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा,बंटी ओझा, संजय कुशवाह, लव अग्रवाल, सतीश भार्गव, अजय नानू , सूरज बंसल, दिलीप अग्रवाल छिग्गा, पत्रकार लालू शर्मा, निहाल कोड़े, संजय रावत, राजा रावत, जण्डेल रावत, रिंकू राज, दीपक राठौर, सोनू कुशवाह, कपिल यादव, आशीष सैन, दीपेश त्रिवेदी, राजबाथम रवि सैन, सुरेन्द्र किरार, ललित किरार,दीपक कुशवाह,अमित मंगल सहित अनेक लोग शामिल हैं।
0 Comments