राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूर्ण करें
-प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो। खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो कार्य पूर्णत: पर है। उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित पूर्ण किए जाए। जिससे इन कार्यों का लाभ जिले की जनता को मिल सके। इन कार्यों में आने वाली समस्याओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर दूर करें। उक्त आशय के निर्देश प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कल देर शाम चली जिला योजना समिति शिवपुरी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक पोहरी सुरेश राठखेड़ा, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, डीएफओ श्री लवित भारती, अपर कलेक्टर अशोक कुमार चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी सहित जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गए है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सकारात्मक रूख अपनाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करें। जिससे इन कार्यों का अधिक से अधिक लाभ जनता को प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुए ऐसी नलजल योजनाएं जिनमें पर्याप्त पानी है, लेकिन ट्रांसफार्मर खराबी के कारण बंद पड़ी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 10 दिन के अंदर दुरूस्त कर क्रियाशील करें। जिससे ग्रामीणों को इन नलजल योजनाओं का लाभ मिल सके।
वॉक्स:-
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान हेतु आकस्मिक कार्य योजना बनाए
श्री तोमर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या निर्मित न हो, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की आकस्मिक कार्य योजना भी तैयार की जाए। ऐसे हेण्डपम्प जिनमें पर्याप्त पानी है, लेकिन मरम्मत उपरांत उपयोग किए जा सकते है, उन हेण्डपंपों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों की पूर्ति के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए कि पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन को पत्र लिखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवाए प्राप्त हो सके। इसके लिए डिस्पेंसरियों के प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजे जाए।
उन्होंने सीवेज प्लान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना कि जवाबदेही निर्धारित कर प्रति दो दिवस में इसकी प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने नगर में सीवेज के कारण क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के संबंध मे निर्देश दिए कि पानी की पाईप लाईन एवं सीवेज लाईन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्मत का कार्य भी 10 दिवस के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए।
वॉक्स:-
सेक्टर अधिकारी उचित मूल्य की दुकानो का करें निरीक्षण
उन्होंने कहा कि आपकी पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पेंशनर्स को पेंशन प्राप्ती में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक दिन निर्धारित किया जाए एवं ऐसे बुजुर्ग पेंशनर्स जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है एवं नि:शक्तजन जो चलने में असमर्थ है, उन्हें घर पर पेंशन वितरण राशि प्रदाय करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्राथमिक सहकारी समितियां एवं उचित मूल्य की दुकानों का प्रतिमाह सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण कराया जाए, अनियमितताए पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिले की जनसंख्या की आबादी के मान से ऐसे पात्र गरीब परिवार जिन्हें पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है, लेकिन पात्रता पर्ची के अभाव में खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है, ऐसे प्रकरणों में जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे हितग्राही जो गैस कनेक्शन मिलने से वंचित रह गए है। उन परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला खाद्यान्न पात्र गरीब परिवार को ही मिले। किसी भी हालत में यह खाद्यान्न प्रभावशाली एवं अन्य व्यक्ति को न मिले यह सुनिश्चित करें। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार समय-समय पर उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी करें। ऐसे गरीब परिवार जिनके राशनकार्ड प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अपने पास गिरवी रखे हुए है, उनके विरूद्ध पुलिस में कार्यवाही कर संबंधित को राशनकार्ड वापस कराए जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि योजनाओं का गरीबों को लाभ दिलाने में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पंचायत सचिव एवं पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
वॉक्स:-
गेहूं उपार्जन हेतु किसानों को पंजीयन केन्द्रों की जानकारी दें
उन्होंने बैठक में बताया कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 45 बनाए गए उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को पंजीयन कराए जाने हेतु उन्हें प्रेरित करें एवं केन्द्रों की जानकारी दे और बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2019 है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने पर वहां गौशाला स्थापना की कार्यवाही करें और यह सुनिश्चित करें कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन न हो, अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आयोजित हो रहे जनसमस्या निवारण शिविर एवं अंत्योदय मेले में जनता की समस्याओं से जुड़े जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है, उनकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में हितग्राही का नाम पता एवं उसके दूरभाष क्रमांक की विस्तृत जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
-प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो। खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो कार्य पूर्णत: पर है। उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित पूर्ण किए जाए। जिससे इन कार्यों का लाभ जिले की जनता को मिल सके। इन कार्यों में आने वाली समस्याओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर दूर करें। उक्त आशय के निर्देश प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कल देर शाम चली जिला योजना समिति शिवपुरी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक पोहरी सुरेश राठखेड़ा, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, डीएफओ श्री लवित भारती, अपर कलेक्टर अशोक कुमार चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी सहित जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गए है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सकारात्मक रूख अपनाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करें। जिससे इन कार्यों का अधिक से अधिक लाभ जनता को प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुए ऐसी नलजल योजनाएं जिनमें पर्याप्त पानी है, लेकिन ट्रांसफार्मर खराबी के कारण बंद पड़ी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 10 दिन के अंदर दुरूस्त कर क्रियाशील करें। जिससे ग्रामीणों को इन नलजल योजनाओं का लाभ मिल सके।
वॉक्स:-
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान हेतु आकस्मिक कार्य योजना बनाए
श्री तोमर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या निर्मित न हो, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की आकस्मिक कार्य योजना भी तैयार की जाए। ऐसे हेण्डपम्प जिनमें पर्याप्त पानी है, लेकिन मरम्मत उपरांत उपयोग किए जा सकते है, उन हेण्डपंपों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों की पूर्ति के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए कि पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन को पत्र लिखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवाए प्राप्त हो सके। इसके लिए डिस्पेंसरियों के प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजे जाए।
उन्होंने सीवेज प्लान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना कि जवाबदेही निर्धारित कर प्रति दो दिवस में इसकी प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने नगर में सीवेज के कारण क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के संबंध मे निर्देश दिए कि पानी की पाईप लाईन एवं सीवेज लाईन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्मत का कार्य भी 10 दिवस के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए।
वॉक्स:-
सेक्टर अधिकारी उचित मूल्य की दुकानो का करें निरीक्षण
उन्होंने कहा कि आपकी पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पेंशनर्स को पेंशन प्राप्ती में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक दिन निर्धारित किया जाए एवं ऐसे बुजुर्ग पेंशनर्स जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है एवं नि:शक्तजन जो चलने में असमर्थ है, उन्हें घर पर पेंशन वितरण राशि प्रदाय करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्राथमिक सहकारी समितियां एवं उचित मूल्य की दुकानों का प्रतिमाह सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण कराया जाए, अनियमितताए पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिले की जनसंख्या की आबादी के मान से ऐसे पात्र गरीब परिवार जिन्हें पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है, लेकिन पात्रता पर्ची के अभाव में खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है, ऐसे प्रकरणों में जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे हितग्राही जो गैस कनेक्शन मिलने से वंचित रह गए है। उन परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला खाद्यान्न पात्र गरीब परिवार को ही मिले। किसी भी हालत में यह खाद्यान्न प्रभावशाली एवं अन्य व्यक्ति को न मिले यह सुनिश्चित करें। इसके लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार समय-समय पर उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी करें। ऐसे गरीब परिवार जिनके राशनकार्ड प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अपने पास गिरवी रखे हुए है, उनके विरूद्ध पुलिस में कार्यवाही कर संबंधित को राशनकार्ड वापस कराए जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि योजनाओं का गरीबों को लाभ दिलाने में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पंचायत सचिव एवं पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
वॉक्स:-
गेहूं उपार्जन हेतु किसानों को पंजीयन केन्द्रों की जानकारी दें
उन्होंने बैठक में बताया कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 45 बनाए गए उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को पंजीयन कराए जाने हेतु उन्हें प्रेरित करें एवं केन्द्रों की जानकारी दे और बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2019 है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने पर वहां गौशाला स्थापना की कार्यवाही करें और यह सुनिश्चित करें कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन न हो, अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आयोजित हो रहे जनसमस्या निवारण शिविर एवं अंत्योदय मेले में जनता की समस्याओं से जुड़े जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है, उनकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में हितग्राही का नाम पता एवं उसके दूरभाष क्रमांक की विस्तृत जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
0 Comments