कंट्रोल का राशन बाजार में बिकते हुए पकड़ा
्र-आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम तिलातिली में कंट्रोल माफिया को गरीबों का राशन बाजार में बेचते हुए पकड़ा गया है। बताया जाता है कि इस सिलसिले में सेल्समेन कल्याण सिंह राजावत, सहायक सेल्समेन दीपू तोमर और चालक मुकेश बाथम के विरूद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह बाजार में 26 बोरा गेहूं और एक बोरा चावल को बेचने की फिराक में थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम आशीष तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तिलातिली की राशन की दुकान के सेल्समेन और सहायक सेल्समेन कंट्रोल का राशन बाजार में बेचने के लिए आपे वाहन भरकर ले जा रहे हंै। इस सूचना पर एसडीएम ने पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक और बदरवास पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राशन का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस और प्रशासन की इस कार्यवाही से कंट्रोल माफिया में हड़कंप व्याप्त है।
0 Comments