गरीबों के राशनकार्ड गिरवी रखने पर होगी पुलिस कार्यवाही- प्रभारी मंत्री
कोलारस में जनसमस्या निवारण शिविर सहअंत्योदय मेले में 90 हजार 800 हितग्राहियों को 1 अरब 98 करोड़ से अधिक की सहायता
शिवपुरी। खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के राशनकार्डों पर खाद्यान्न ले रहे है एवं उन्हें अपने पास गिरवी रखे हुए है, उन व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उक्त आशय के विचार जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोलारस में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना, जनसमस्या निवारण शिविर सहअंत्योदय मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजना के तहत 90 हजार 800 हितग्राहियों को 1 अरब 98 करोड़ 6 लाख 58139 रूपए की राशि की सहायता भी प्रदाय की। जबकि शिविर में टोकन स्वरूप 30 हितग्राहियों को 56 लाख 43 हजार रूपए की सहायता दी। आयोजित कार्यक्रम में विधायक पोहरी सुरेश राठखेड़ा, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी आशीष तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष कोलारस सकुनी जाटव, उपाध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, केशव सिंह तोमर, श्री रामवीर सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
श्री तोमर ने ग्रामीणों को अस्वस्त करते हुए कहा कि अब उन्हें उचित मूल्य की दुकान से घुना एवं कंकड़ युक्त राशन नहीं मिलेगा। अगर ऐसा खाद्यान्न किसी भी उपभोक्ता के मिलता है, तो संबंधित दुकान के दुकानदार और खाद्य अधिकारी के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे जिले के अनुविभागीय अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदारों को भी निर्देशित करें कि वे सतत रूप से उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करें। खाद्यान्न वितरण एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न का प्रदाय न होने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।
22 फरवरी को प्रदेश में किसानों को मिलगें ऋण माफी प्रमाण-पत्र
श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेकर 2 लाख रूपए तक के ऋण माफ किए है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 22 फरवरी को प्रदेश में सभी जिलों में भव्य आयोजनों के माध्यम से ऋण माफी प्रमाण-पत्र पात्र किसानों को प्रदाय किए जाएगें। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाएगें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रत्येक आवेदक को मिलेगी पावती की रसीद
श्री तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक आवेदक को पावती रसीद प्रदाय की जाएगी और उसे उसके प्रकरण के संबंध में अवगत भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिनके आवास मंजूर हो गए है। उन हितग्राहियों के नाम की सूची पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गांधी का चिंतन एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सोच थी कि वृद्धावस्था पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी हो, इसके लिए हितग्राहियों को 300 की राशि के स्थान पर एक अप्रैल 2019 से 600 रूपए की राशि हितग्राही के खाते में जमा कराई जाएगी। ऐसे हितग्राही जो बैंक अथवा क्योस्क केन्द्रों तक नहीं जा सकते है, उनके निवास पर पहुंचकर यह राशि प्रदाय की जाएगी। श्री तोमर ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं नगरी क्षेत्रों के वार्डों में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा।
पेयजल हेतु आकस्मिक कार्य योजना बनाए
प्रभारी मंत्री ने जिले की पेयजल समस्या पर चर्चा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि जिले में पेजयल की समस्या निर्मित न हो, इसके लिए अभी से आकस्मिक कार्य योजना बनाई जाए।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि सुशासन के तहत जिले में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किय ाजा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 हजार 800 लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई है। जिसमें से 2 हजार 300 हितग्राही कल्याणी योजना के शामिल है। शिवपुरी जिले में 83 हजार 611 किसानों को 750 करोड़ रूपए की ऋण माफी का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बैजनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रविन्द्र शिवहरे, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमनचक चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा एवं श्री नईम सिद्धिकी ने किया। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की दी जा रही जानकारी के संबंध में आवश्यक दिशा निद्रेश दिए।
0 Comments