Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य: पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर

पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य: पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर
-चलित थाने के माध्यम से सुनी समस्यायें 
शिवपुरी ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा चलाए जा रहे चलित थाने की श्रृंखला में 09.02.19 को पुलिस थाना देहात़ के ग्राम पंचायत रायश्री में चलित थाने का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत रायश्री के ग्राम  बॉसखेड़ा, नई सतेरिया,ककरवाया, पिपरसमा, रातौर के अनेक ग्राम वासियों द्वारा अपनी-अपनी समस्यायें पुलिस अधीक्षक को बताई गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस चलित थाना शिविर में 310 आवेदकों द्वारा अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर आवेदन पंजीबद्ध कराए गये जिसमें राजस्व से संबंधित 90,बिजली विभाग से संबंधित 15,पंचायत विभाग से 190,पुलिस विभाग से संबंधित 15, शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की उपस्थिति में पुलिस से संबंधित 15 प्रकरणों का मौके पर ही निकाल करवाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अपने उद्बोधन में चलित थाने की उद्येश्य के बारे में बताया गया कि एक गरीब, पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही हमारा उद्येश्य जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह आवेदन टाईप का खर्चा अैर पुलिस अधाीक्षक कार्यालय आने का खर्चा आदि नहीं उठा सकते उनके लिए ग्राम रायश्री चलित थानें में आवेदन टाईप कराने की व्यववस्था नि:शुल्क की गई है जिससे उन पर आर्थिक भार न आऐ । पीड़ित और गरीबों को न्याय दिलाना ही हमारा मुख्य उद्येश्य है हमारा यह लगातार प्रयास रहेगा कि गाँव - गाँव जाकर चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करें, ताकि गरीब जनता को न्याय मिल सके एवं लोगों की शिकायतों का मौके पर ही दोनों पक्षों की काउन्सिलिंग करवाकर उसका निराकरण किया जा सके यदि अपराध पंजीबद्ध करने की आवश्यकता हुई तो मौके पर ही शून्य पर अपराध कायम किया जाएगा। 
100 डायल वाहन की उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों को समझााया और बताया कि संकंट की स्थिति में किसी भी समय 100 डायल कर शीघ्र पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण भी जुआ-सट्टा पर पाबंदी लगावाने में पुलिस का सहयोग करें, एवं अपने ग्राम वासियों को जुआ-सट्टा न खेलने सबंधी समझाइस दें और जुआ खेलने संबंधी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को बताऐं। आवेदिका गिर्राज पुत्र नारायण सिंह ओझा द्वारा एक लिखत आवेदन दिया गया जिसमें अनावेदक कमलाबाई द्वारा आम रास्ते पर चबूतरा बनाकर रास्ता रखा है जिस पर से जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पटवारी व पुलिस टीम को भेजकर पंचनामा बनाया एवं आम रास्ते से चबूतरा हटाने की समझाइस दी, जिस पर अनावेदक द्वारा लिखित में राजी नामा पेश कर रास्ता खोला गया। ग्राम वासियों ने सामुहिक शिकायत की कि ग्राम नई सतेरिया एवं ग्राम बॉसखेड़ा में अवैध शराब बेची जा रही है जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पुलिस टीमें भेंजकर दबिश दी। तो दबिश के दौरान उक्त ग्राम में कोई अवैध शराब नहीं मिली बाद एसडीओपी शिवपुरी को लगातार उक्त ग्राम पर नजर रखकर अवैध शराब रखने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवेदिका सुरजिया पत्नी फुल्ला जाटव निवासी रायश्री द्वारा कुटीर एवं प्रसूती सहायता राशि के पैसे दिलवाने संबंधी आवेदन दिया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पंचायत सचिव को बुलवाया मामले की जानकारी ली और आवेदिका को उसकी कुटीर एवं प्रसूती सहायता राशि के पैसे न मिलने के संबंध में तत्काल कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने हेतु बताया गया। आवेदिका गीता रावत निवासी ग्राम ककरवाया द्वारा बताया कि में अपने पिता की इकलौती संतान हूॅ अनावेदक जयसिंह रावत निवासी टोंगरा जो कि मेरा चचेरा भाई है ने मेरे पिता से फर्जी तरीके से जमीन हड़पने संबंधी शिकायती आवेदन दिया जिस पर  एसपी श्री हिंगणकर ने तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजी गई तो आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी देहात को निर्देशित किया।  इस अवसर एस.डी.आ.ेपी शिवपुरी सुरेशचुद दोहरे,वन विभाग के रेंजर इंदर सिंह धाकड़ थाना प्रभारी देहात निरी. हरिचरण लाल प्रजापति, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव,नायब तेहसीलदार पवन चंदेरिया, थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गोपाल चैबे, प्रभारी कण्ट्रोल रूम विजेन्द्र राजपूत, ,विजली विभाग के ऐ.ई. सम्स राजा एवं अनुविभाग के बल के साथ सैकड़ों आवेदक उपस्थित रहे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments