प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
शिवपुरी। खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं जनसमस्या निवारण ििशवर सह अंत्योदय मेला में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजे गए प्रचार रथों का हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना किया। श्री तोमर ने इस मौके पर कहा कि ये रथ ग्रामीण अंचलों में जाकर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदाय करने के साथ-साथ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के बारे में भी एलईडी के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देंगे। इस मौके पर विधायक पोहरी सुरेश राठखेड़ा, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशीष तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव, कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष कोलारस श्री सकुनी जाटव, उपाध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, केशव सिंह तोमर, रामवीर सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 Comments