कोलारस विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, पेयजल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
कोलारस नि.प्र.। विगत दिवस कोलारस विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने जनपद पंचायत कोलारस में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारीयों की बैठक ली। बैठक में विधायक रघुवंशी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। समीक्षा बैठक में विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा सीएमओ नगरपरिषद को क्षेत्र में लगे सभी खराब हैंडपंपों को शीघ्र दुरूस्त किए जाने तथा हैंडपंपों में पाईप लाईन आदि बढाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट बढ़ने के पूर्व ही विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाना चाहिए, जिससे आमजन को परेशानी न हो। बैठक में विधायक रघुवंशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में बीपीएल ट्रांसफार्मर फुंके हुए हैं, उन्हें शीघ्र बदला जावे। हैंडपंपों को ठीक किए जाने तथा विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाईन नम्बर जारी किए जाऐं। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूखा राहत की शेष राशि किसानों को शीघ्र भुगतान किए जाने तथा भावान्तर भुगतान योजना में कृषकों की उपज के मूल्य का शीघ्र भुगतान किए जाने के निर्देश दिए साथ ही ऋण माफी योजना में केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं द्वारा किसानों द्वारा लिए गए वास्तविक ऋण के स्थान पर अधिक ऋण वसूली किए जाने संबंधी प्रकरण की भी जांच किए जाने संबधी निर्देश दिए। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को विधायक रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर लगातार खाद्यन बंटना ही चाहिए, उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर खाद्यन नहीं बंटने संबधी लगातार शिकायतें प्राप्त होरही हैं। इस संबंध में उन्होन एसडीएम कोलारस को उचित कार्यवाही किए जाने को कहा। बैठक में विधायक रघुवंशी ने उपनिर्वाचन कोलारस 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन किए जाने हेतु निर्देश दिए साथ ही कोलारस में बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु सीएमओ कोलारस को शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उनके साथ एसडीएम कोलारस , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस एवं बदरवास, सीएमओ नगरपरिषद कोलारस, बदरवास, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग ,लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, वनविभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments