Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण मुक्त कराकर जल्द किया जाए सड़क का निर्माण

अतिक्रमण मुक्त कराकर जल्द किया जाए सड़क का निर्माण 
-अतिक्रमण में बने चबूतरों व स्लोपों को हटाने की मांग 
शिवपुरी ब्यूरो। मनियर स्थित वार्ड क्रमांक 12 के नागरिकों ने सीएमओ को दिए गए एक आवेदन के माध्यम से मांग की है कि रोड़ निर्माण में आ रही बाधा के रूप में अतिक्रमण में बने चबूतरों को तत्काल हटवाया जाए जिससे आवागमन के लिए बनाई जा रही रोड़ का निर्माण ठीक से हो सके। नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा अपने सजातीय लोगों के अतिक्रमण न हटाकर वहां सड़क सकरी बनाने में लगा हुआ हैं। लेकिन स्थानीय नागरिकों का नगर पालिका सीएमओ से मांग की हैं कि अतिक्रमण हटबाकर सड़क की चौड़ाई पूरी ली जाए जिससे मार्ग भी चौड़ा हो जाएगा और अतिक्रमण भी हट जाएगा जो नागरिकों के लिए सुविधा जनक होगा।  
स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 12 स्थित मनियर निवासी बृजेश हेयर  कटिंग सैलून से शा.प्रा.वि. तक रोड़ के निर्माण किया जा रहा हैं जिसमें पर लोगों ने खुले रूप से अतिक्रमण कर लिया हैं कई जगह रोड़ की चौड़ाई 8 फिट ही रह गई हैं। जिससे वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं। जबकि कई जगह रोड़ में गुमाव भी कर दिया लेकिन पूर्व न तो यह सड़क में घुमाव हैं लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण पूरी कहीं 8 फिट चौड़ी तो कहीं 10 फिट तो कहीं 12 फिट जबकि शासकीय दस्तावेजों में यह सड़क 20 फिट की बनाई जाना हैं, लेकिन न इस ओर नपा प्रशासन ध्यान दे रहा हैं न ही ठेकेदार द्वारा ठेकेदार के सजातीय लोग होने के कारण यह भी अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे हैं। जिससे सड़क पूरी तरह खराब बनाई जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने सीएमओ से मांग की हैं कि अतिक्रमणों को हटाया जाए तभी आगे सड़क का निर्माण कार्य किया जाए जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 
इनका कहना है
कोई भी सड़क के बीच अतिक्रमण आएगा तो उसे जरूर हटाया जाए चाहे वह ठेकेदार के सजातीय हो या कोई भी यदि सड़क के निर्माण में यदि बाधा आ रही हैं तो जरूर उन अतिक्रमण को प्रशासन के माध्यम से जरूर हटाया जाए और जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। 
          सीपी राय 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments