Ticker

6/recent/ticker-posts

टोलटैक्स प्रबंधन ने विधायक रघुवंशी का पत्र किया जारी


टोलटैक्स प्रबंधन ने विधायक रघुवंशी का पत्र किया जारी 
-लिखा था बिना टौल की राशि लिए निकालो 22 टैंकर 
शिवपुरी। पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर विधायक के रिश्तेदारों से टोलकर्मियों के हुए विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। टौल प्रबंधन ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक पत्र सार्वजनिक किया है जिसमें 22 टैंकरों को टौल फ्री किए जाने को कहा गया था। विदित हो कि विधायक के साले के पुत्र के साथ टौल पर उस समय विवाद हुआ था जब आरोपियों ने बिना टौल टैक्स चुकाए टैंकर टौल से निकाला था तथा टौलकर्मियों की पिटाई की थी। इस मामले में कोलारस पुलिस ने टौल मैनेजर की शिकायत पर विधायक के रिश्तेदार गोलू रघुवंशी, सोनू रघुवंशी, करूण रघुवंशी सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 327, 427, 147, 148, 149 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था। 
मामला दर्ज होने के बाद टौल मैेनेजर एमएस तोमर ने 29 दिसम्बर 2018 का विधायक रघुवंशी द्वारा टौल मैनेजर को लिखे गए पत्र को मीडिया को जारी किया। इस पत्र में विधायक ने 22 टैंकरों के नम्बर लिखते हुए उन्हें टोल फ्री करने को कहा गया था। बताया जाता है कि इनमें से कुछ टैंकर विधायक के नाम पर दर्ज हैं। इस संबंध में विधायक रघुवंशी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधि है और समस्याओं को लेकर लोग उनके पास आते हैं और वह उस संबंध में पत्र भी लिखते हैं। यदि वह काम नियम में आता है तो उस पत्र पर कार्यवाही की जाए और यदि नहीं आता तो जरूरी नहीं है कि बात मानी जाए। उन्होंने कहा कि पत्र लिखने पर कोई अफसोस नहीं है और आगे भी वह जिसे जरूरत होगी उसके लिए पत्र लिखेेंगे। 
बॉक्स:-
विवादों का केंद्र है पूरनखेड़ी टौल 
पूरनखेड़ी टौल विवादों का केंद्र है और जब से यहां टौल टैक्स शुरू हुआ है तब से अनेक विवाद हो चुके हैं। यहां तक कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से भी टौल पर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि श्री चौहान ने अपना सांसद का कार्ड दिखाया था और इसके बाद भी टौलकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा बिना टौल भुगतान के गाड़ी न जाने का फरमान सुनाया तो श्री चौहान और उनके गनरों ने टौलकर्मियों के साथ मारपीट भी की थी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। भाजयुमों के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के साथ भी टौल पर विवाद हुआ था। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments