सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू से बने पदार्थों के उपयोग को शक्ति से रोका जाएगा: एसडीएम पांडेय
शिवपुरी ब्यूरो। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विकासखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मध्यप्रदेश वॉलेटरी हेल्थ एसोसिएशन इंदौर व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में सभागार, जनपद पंचायत पिछोर में किया गया। आयोजित उन्मखीकरण कार्यशाला में मुख्यअतिथि वीपी पांडेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिछोर, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव वर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी, अजय भार्गव नगर निरीक्षक पुलिस, अध्यक्षता अरविन्द तिवारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहे।
कार्यशाला में संजीव शर्मा सम्भागीय समन्वयक एमपीव्हीएचए, डॉ. रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था व बोर्ड मेम्बर एमपीव्हीएचए इंदौर रहे। इनके द्वारा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों जुर्माना व सजा आदि का प्रस्तुतिकरण किया गया व प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि पिछोर अनुभाग को सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू से निर्मित पदार्थो के सेवन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, एसआर चतुर्वेदी ने किया आभार अकरम खान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीईई, बीसीएम, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व कदम संस्था की नीरज चौहान, नीतू राय, राजकुमार कोली, कल्पना तिवारी, हेमन्त सोनी, महेश परिहार, अखिलेश राजपूत, आयुष राय, शिक्षा गौर सहित दैनिक भास्कर के राजीव नीखरा, संजय भदौरिया, व अन्य मीडिया साथी विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments