ईदगाह की जमीन पर अतिक्रमण कर बन रही हैं दुकानों की विहिप ने की शिकायत
-अतिक्रमण की दुकानों पर कार्यवाही करने में क्यों कतरा रहा हैं प्रशासन
-अतिक्रमित जुर्माने के बाद भी नहीं हटाई गई दुकानें
शिवपुरी ब्यूरो। ईदगाह की विवादित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे दुकानों का निर्माण कराया जा रहा हैं विवादित जमीन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को पूर्व में प्रशासन ने रूकवा दिया था जिसके बाद निर्माण कार्य थम गया। इसीक्रम में जैसे ही अधिकारी स्थानांतरण हुए उक्त लोगों ने एक बार फिर दुकानों का निर्माण कार्य चोरी छिपे टेंट के पर्दे लगाकर दुकानों का निर्माण पुन: शुरू कर दिया। इसकी शिकातय विहिप के कार्यकर्ताओं ने पुन: जिलाधीश से की जिस पर तत्काल जिलाधीश ने एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर को लगी तो उन्होंने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य रूकवा दिया। यहां बताना होगा कि दुकानों का निर्माण कराने वाले लोग इन दुकानों को लाखों रूपए में क्रय करना चाहते हैं। शहर के गोविंद नगर के सामने ईदगाह के पास झांसी रोड किनारे सरकारी जमीन पर दुकानें बना लेने पर प्रशासन ने रोक लगा ली थी। रोक के आदेश के बावजूद टेंट लगाकर अधूरी दुकानों का काम पुन: शुरू करा दिया है। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर अनुग्रहा पी से शिकायत की है। सर्वे नंबर 724 व सर्वे नंबर 726 की जमीन पर 15 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासन ने सितंबर 2018 में मप्र भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत बेदखली की कार्रवाई की थी। अनावेदक हाफिज इरशाद अहमद कादरी निवासी पुरानी शिवपुरी को तत्काल प्रभाव से बेदखल कर अतिक्रमित भूमि पर 4 लाख 69 हजार 350 रुपए जुर्माना लगाया गया।
0 Comments