Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई

कोलारस एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई
- रेत और  गिट्टी से भरे पांच डंपर दो ट्रैक्टर किए जप्त
- रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
कोलारस नि.प्र.। कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने बीते रोज काली गिट्टी का रेट से भरे पांच डंपर एवं दो ट्रैक्टर को जप्त करने की बड़ी कार्यवाही की है रेत से भरे इन बाहनों के पास परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात नहीं मिले हैं यहां तक की रॉयल्टी तक नहीं मिली सभी बहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में रख दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को सूचना मिल रही थी कि क्रेशर ओं से काली गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर  प्रतिदिन हाईवे से निकल रहे हैं और गुना की ओर रेत से भरे डंपर ओं की आवाजाही भी बनी रहती है इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने बीते रोज शुक्रवार को हाईवे किनारे चेकिंग की जिसमें बदरवास की ओर से काली गिट्टी भरकर आ रहे 3 डंपर एवं शिवपुरी की ओर से आ रहे रेत से भरे दो डंपर ओं तथा सिंध नदी से बजरी भरकर आ रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है रेत से भरे वाहनों के पास किसी प्रकार के वेध दस्तावेज नहीं मिले सभी को कोलारस पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
बॉक्स:-
इससे पहले एसडीएम ने माइनिंग विभाग की टीम के साथ बामोर में कि कार्रवाई
कोलारस ए स डी एम आशीष तिवारी ने इससे पहले गुरुवार को  बामोर में स्थित केशरो पर माइनिंग विभाग की टीम को ले जाकर पोकलेन मशीन डंपर और पूरण खेड़ी के पास से रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त किया है लगातार खनन माफिया पर हो रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति दिखाई दे रही है और रेतखननमाफिया कोलारस एसडीएम कार्यालय के आस-पास यह देखते रहते हैं कि एसडीएम साहब  कहां जा रहै है कुल मिलाकर कोलारस एसडीएम के पद पर जब से आईएएस अधिकारी आशीष तिवारी ने पदभार संभाला है तबसे रेत माफियाओं खनन माफियाओं में भारी रकम की स्थिति दिखाई दे रही है वैसे तो पुलिस भी कार्रवाई करती है परंतु पुलिस ले देकर मामला निपटा देती थी परंतु कोलारसएसडीएम आशीषतिवारी जी ने जब से कोलारस में पदभार संभाला है तब से लेकर आज तक रेत माफिया खनन माफियाओं में भारी-हडकम की स्थिति दिखाई दे रही है उन्होंने अभी तक रेत से भरे अनेक ट्रैक्टरों को पकड़ा है और कार्यवाही भी की है अगर ऐसे ही कार्रवाई होती रही तो 1 दिन ऐसा आएगा की रेत खनन पूरी तरह से बंद हो जाएगा एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद लोगों में खुशी व्याप्त है और रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments