हॉस्टल से घर के लिए निकली बालिकाएं तीन माह बाद भी नहीं पहुंचीं
-पुलिस ने एक अज्ञात और एक संदेही के खिलाफ दर्ज किया मामला
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी में किले के अंदर संचालित एक हॉस्टल से दीपावली पर छुट्टी लेकर घर जाने वाली दो बालिकाएं तीन माह बाद भी घर नहीं पहुंची। जिसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने बालिकाओं के अपहरण की आशंका एक संदेही मुन्नी आदिवासी निवासी भानगढ़ और एक अज्ञात पर जताते हुए थाने में अपहरण का केस दर्ज करा दिया।
विदित हो कि 5 नवम्बर 2018 को दीपावली से दो दिन पूर्व 11 और 12 वर्षीय दो बालिकाएं पोहरी के किले के अंदर संचालित हॉस्टल से दीपावली का अवकाश लेकर निकली थीं, लेकिन वह दीपावली पर घर नहीं पहुंची और परिजनों ने सोचा कि उन्हें अवकाश नहीं मिला होगा। इस कारण उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब दोनों अपहत बालिकाओं के परिजन उनसे मिलने हॉस्टल पहुंचे तो उन्हें वहां बालिकाएं नहीं मिली और उन्हें ज्ञात हुआ कि वह तो दीपावली के समय ही अवकाश लेकर यहां से चली गईं थी उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी हैं। बालिकाओं के गायब होने पर परिजनों ने उनके अपहरण की शंका जाहिर की और पता लगाया तो उन्हें जानकारी लगी कि दो युवक उन्हें अपने साथ ले गए थे। जिस पर उन्हें भानगढ़ निवासी मुन्नी आदिवासी और एक अज्ञात युवक की संलिप्तता का संदेह हुआ और उन्होंने कल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
0 Comments