Ticker

6/recent/ticker-posts

माधव चौक बालक छात्रावास और आसपास किया श्रमदान

माधव चौक बालक छात्रावास और आसपास किया श्रमदान
-हर रविवार की तरह इस बार भी चला स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी अभियान
शिवपुरी। माधव चौक बालक छात्रावास परिसर में आज सुबह का नजारा देखने लायक था सुबह तकरीबन 9:00 बजे देखते ही देखते कई नौजवान इक_ा हुए और राष्ट्रगान करने के बाद अचानक साफ सफाई के काम में जुट गए जिसे देखने के पश्चात छात्रावास में रहने वाले बच्चों ने भी छत पर को साफ सुथरा बनाने में उनकी मदद करना शुरू कर दी और देखते ही देखते परिसर पूरी तरह साफ हो गया। दरअसल मौका था (स्वच्छ शिवपुरी-स्वस्थ शिवपुरी) मिशन द्वारा हर रविवार को चलाये जा रहे स्वच्छता और जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम का। कार्यक्रम का प्रारंभ महाराजा अग्रसेन जनजागृति समिति के संरक्षक सुनील गर्ग (मामू) के मुख्य आतिथ्य एवं राजीव जैन के विशिष्ट आतिथ्य में राष्ट्रगान से हुआ। मिशन संयोजक उमेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत  किया एवं मिशन के लक्ष्य को इंगित करते हुये कहा कि शिवपुरी को स्वच्छता और स्वास्थ्य के मामले में नंबर वन रैंकिग पर लाने में जनभागीदारी आवश्यक है।
वहीं मिशन के कार्यकारी अजय गौतम (एडवोकेट) ने कहा कि शहर के नौजवान स्वच्छ और स्वस्थ शहर का लक्ष्य पाने के लिये उठ खड़े हुये हैं, प्रशासन द्वारा अपनी भूमिका को और अधिक बल देने की आवश्यकता है। इस अभियान में मिशन के डेविड शर्मा, सुधीर कोड़े, डॉ कपिल मौर्य, नीरज कुमार, छोटू, संयोजक उमेश श्रीवास्तव, अजय गौतम (एडवोकेट), अवधेश श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, राहुल पाहडिया, अरिहंत जैन सहित कई नौजवानों व छात्रों ने सक्रिय श्रमदान किया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments