फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
-पुलिस ने दर्ज किया बलात्कार का मामला
शिवपुरी ब्यूरो। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम पिपारा की युवती के साथ उसके फेसबुक फ्रेण्ड शिवम ने बलात्कार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि युवती के साथ झांसी निवासी युवक शिवम ने फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। अक्टूबर 2018 में दोस्ती होने के बाद शिवम उसे अपने साथ झांसी ले गया और झांसी में एक माह तक उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो शिवम ने शादी करने से मना कर उसे छोड़ दिया। युवती फिर अपने घर आई और उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर भौंती थाने आए और उन्होंने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कराया।
0 Comments