Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करवाया वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हेलमेट वितरण

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान करवाया वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हेलमेट वितरण
शिवपुरी ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 6 फरवरी को माधव चैक पर दो पहिया वाहन चालाकों जो हेलमेट न लगाकर ड्रायविंग कर रहे थे  उनको रोककर हेलमेट  वितरण किए एवं हेलमेट पहनकर ड्रायविंग करने की समझाइस देकर अपील की, कि बाईक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने । साथ- ही साथ अभिभावकों को यह सन्देश दिया कि अगर उनके बच्चे दोपहिया वाहन से चलते हैं तो तब तक उन्हें घर से न निकलने दे जब तक वह हेलमेट न पहन ले। इसी दौरान सिद्धिविनायक अस्पताल के पास स्टाल लगाकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें बस, ट्रक और ऑटो रिक्शा चालक शामिल थे। डॉक्टर्स की टीम ने इन चालकों का ब्लड प्रेशर , शुगर  और आंखों को चेक किया। ताकि वाहन चालक स्वस्थ्य रूप से वाहन चलाऐं। इस मौके पर एसडीओपी शिवपुरी सुरेश चंद दोहरे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव,थाना प्रभारी फिजिकल निरी अनीता मिश्रा,थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिंह यादव, सूबेदार  गायत्री इटोरिया,सूबेदार नीतू अवस्थी एवं अन्य पुलिसकर्मीयों द्वारा लोगों को हेलमेट पहनकर ड्रायविंग करने की सलाह दी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments