Ticker

6/recent/ticker-posts

समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि 
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवपुरी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया,इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सुरेन्द्र जी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा उसे सुदृढ बनाने के जिस मूल मंत्र के साथ काम करती है वह एकात्म मानववाद का विचार पंडित दीनदयाल जी ने दिया।सादगी के साथ जीवन जीते हुए राष्ट्रीय राजनीति में नैतिकता स्थापित करने का काम पंडित जी ने किया,जीवन को जीते हुए आदर्श स्थापित उन्होंने किये।आज उन के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए देश के लिए जीना देश के लिए मरना यही उन्हें वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू जी बाथम ने कहा कि नर सेवा  नारायण सेवा के भाव को एकात्म मानववाद के विचार के रूप में हम सभी के बीच प्रस्तुत दीनदयाल जी ने किया। शरीर,मन,बुद्धि,आत्मा का समुच्चय ये जीवन है,जिसे श्रेष्ठता के साथ जीना सफल बनाने का मंत्र दीनदयाल जी ने दिया। आज जब् राजनीति स्वार्थ व स्वयम के हितों से जुड़ी हो गयी है तब पंडित जी केविचार ही तो है जो हमे मार्गदर्शित करते है।मोदीजी उसी मूल मंत्र के साथ हर गरीब की आंखों के आँसू पोछने का काम कर रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता आजीवन सहयोग निधि प्रभारी विष्णु जैमिनी काका ने कहा कि आज भले मध्यप्रदेश में हमारी सत्ता न हो लेकिन जो कार्य शिवराज जी ने किए वह अनुकरणीय है,जो कार्य मोदी जी कर रहे है वह इतिहास में नही हुए,हम सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले विचार को सर्वोपरि मानने वाले लोगहै हमे जनता के हितों के लिए जरूरत पड़ने जन विरोधी मध्यप्रदेश की इस सरकार को सबक सिखाना चाहिए। उद्बोधन के पश्चात सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने समर्पण किया।इसअवसर पर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बलभद्र जी ने भी दीनदयाल जी से जुड़ा संस्मरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ओमी गुरु,ओमी जैन, मंडल अध्य्क्ष भानु दुबे भी मंचासीन रहे। जबकि संचालन हरिओम राठौर व आभार प्रदर्शन विजय खन्ना ने किया।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments