जनसुनवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध हुई कार्यवाही
शिवपुरी। शासन की महत्वाकांक्षी, जनहितैषी योजना जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन शासन की मंशानुरूप प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जाता है। इसके माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले प्रत्येक आवेदक की मांग एवं समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा पूरी गंभीरता एवं संवेदशीलता के साथ सुनकर कार्यवाही की जाती है। गत मंगलवार 12 फरवरी को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निजी व्यक्ति श्री अभिनंदन जैन जो पालक संघ के लेटर पेड पर शासकीय विद्यालयों में आवंटित छात्र-छात्राओं की ड्रेसों में अनियमितताओं के संबंध में आवेदन कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर द्वारा उक्त आवेदन पत्र को साहनभूतिपूवर्क परीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अंकित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए और बताया कि ड्रेसो में उपयोग में लाए गए कपड़ों की गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में कराई जाएगी। श्री अभिनंदन जैन द्वारा कार्यक्रम के दौरान अकारण जोर-जोर से चिल्लाकर व्यावधान उत्पन्न किया गया। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आए अन्य आवेदकों के आवेदन पत्रों की सुनवाई प्रभावित हुई और कार्यालय की गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई। श्री जैन द्वारा शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाए जाने की दृष्टि से इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की गई है। जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।
उल्लेखनीय है कि छात्र-छात्राओं की ड्रेसो में उपयोग किए गए कपड़े की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2019 को जांच समिति गठित की जाकर जांच प्रचलित है।
0 Comments