Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलवामा आतंकी हमला: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद के शव को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमला: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद के शव को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि


बता दें कि गृह मंत्री ने गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि शहीदों की शहादत का बदला लिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज CCS की बैठक के एक सभा में कहा था कि सुरक्षाबलों को ऐक्शन लेने की पूरी छूट दे दी गई है।

 

शहीद को शव को कंधा देते गृह मंत्री राजनाथ सिंह

हाइलाइट्स

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में दी श्रद्धांजलि


गृह मंत्री ने शहीद के शव को कंधा भी दिया


बता दें कि पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 38 CRPF जवान शहीद हो गए थे


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों को कार्रवाई की पूरी छूट दे दी गई है


श्रीनगर
पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बडगाम में श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले 38 जवान शहीद हो गए थे। गृह मंत्री ने शहीद के शव को कंधा देकर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सभी शहीदों को शव को दिल्ली लाया जा रहा है। ऐसी भी खबरें है कि पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पालम एयरपोर्ट जा सकते हैं।
पुलवामा हमले के शहीदों को यहां दें श्रद्धांजलि

राजनाथ सिंह

बता दें कि गृह मंत्री ने गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि शहीदों की शहादत का बदला लिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज CCS की बैठक के एक सभा में कहा था कि सुरक्षाबलों को ऐक्शन लेने की पूरी छूट दे दी गई है। उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा था आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी है और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें, पाक पर पहला ऐक्शन, MFN का दर्जा वापस

प्रधानमंत्री ने झांसी में एक सभा में कहा, 'सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, यह तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है।' पीएम मोदी ने कहा, 'बदहाली के इस दौर में वह भारत पर इस तरह के हमले करके, पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है। लेकिन उसके इस मंसूबे का, देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे।'



कश्मीर घाटी में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही स्थगित

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) पुलवामा आतंकवादी हमले की घटना के एक दिन बाद कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही स्थगित कर दी गयी। बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ जवानों की बस पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गये हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था की संभावित समस्या को देखते हुए शुक्रवार को किसी काफिले की आवाजाही नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि पृथक वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगायी गयी है जबकि घाटी के अंदरूनी, एक जिले

 

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) पुलवामा आतंकवादी हमले की घटना के एक दिन बाद कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही स्थगित कर दी गयी। बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ जवानों की बस पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गये हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था की संभावित समस्या को देखते हुए शुक्रवार को किसी काफिले की आवाजाही नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि पृथक वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगायी गयी है जबकि घाटी के अंदरूनी, एक जिले से दूसरे जिले में और किसी जिले के अंदर सेना एवं सीआरपीएफ के वाहनों की आवाजाही भी शुक्रवार को प्रतिबंधित है। बृहस्पतिवार को पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती बम हमलावर ने 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों से भरा अपना वाहन सीआरपीएफ जवानों की बस से टकरा दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गये। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमले के लिये जिम्मेदार लोगों को इसकी ‘‘भारी कीमत’’ चुकानी होगी और आतंकवादियों से निपटने के लिये सुरक्षा बलों को पूरी छूट होगी। मोदी ने कड़े शब्दों में कहा कि ‘‘लोगों का खून उबल रहा है’’ और आतंकवाद के सरपरस्तों को निश्चित रूप से दंडित किया जायेगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments