Ticker

6/recent/ticker-posts

देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हाथों में ही सुरक्षित हैं: विजय दुबे

देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हाथों में ही सुरक्षित हैं: विजय दुबे
-ग्वालियर लोकसभा की पौहरी व करैरा विधानसभा के सेक्टर प्रमुखों की बैठक संपन्न
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी  ग्वालियर  लोकसभा की करैरा एवं  पोहरी  विधानसभा की बैठक  लोकसभा प्रभारी  विजय दुबे क्लस्टर प्रभारी व पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे लोकसभा संयोजक अभय चौधरी  सह संयोजक एवं किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत  लोकसभा विस्तारक देवेंद्र भार्गव  के आतिथ्य में  संपन्न हुई। बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी पूर्व मेला प्राधिकरण अध्यक्ष विजय दुबे जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिये परीक्षा की घड़ी है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इसके पूरी तरह से तैयार है,विरोधी पार्टियों द्वारा देश मे अराजकता का वातावरण बनाया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है वहां संबिधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,कानून व्यवस्था नाम की चीज वहाँ दिखाई नहीं दे रही है,यही हालत देश के अन्य गैर भाजपादलों के शासन वाले राज्यों में हैं परस्पर विरोधी दल जो एक दूसरे को फूटी आँख पसंद नहीं करते हैं सत्ता प्राप्ति के लिये एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं लेकिन देश को स्वार्थी गठबंधन की हकीकत पता है देश को देश तोड़ने वाले दल नहीं चाहिये देश को देश जोड़ने वाला दल ही चाहिये और देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हाथों में ही सुरक्षित हैं।अत: आप सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता है आपकी महत्ती जिमेदारी है कि आप सभी अपने बूथ पर पहुचकर केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को जनजन के बीच बताये व पुन: मोदी जी की सरकार बनाकर राष्ट्र को परम बैभव पर ले जाने में अपना योगदान दे। 
लोकसभा संयोजक अभय चौधरी ने कहा कि (मेरा परिवार-भाजपा का परिवार) यह भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख अभियान है जो 12 फरबरी से 2 मार्च तक चलेगा इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं भाजपा की नीतियों से अवगत करायें व आगामी लोकसभा में पुन: नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जुट जाएं। बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आज सभी विधानसभा के सेक्टर प्रमुखों की बैठक है आने वाली 18 से 25 फरवरी के बीच सभी सेक्टरों में बूथ ग्राम केंद्र के पालक संयोजक बूथ प्रभारियों बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएंगी जिसमें जिलेवार संभाग से वरिष्ठ नेता आगामी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे बैठक में पूर्व विधायक नरेंद्र खरे ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश की अस्मिता का चुनाव है यह चुनाव जितना इसलिए भी आवश्यक है कि देश में आज सभी विपक्षी दल महागठबंधन कर देश के विकास के पहियों को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं इस विधानसभा बैठक में जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल,हेमंत ओझा,जिला मंत्री पृथ्वीराज सिंह जगदीश सिंह रावत किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू विरथरे गगन खटीक भरत सिंह यादव रामबाबू मंगल हरनारायण कुशवाह मुरारी लाल धाकड़ जय प्रकाश सोनी धर्मेंद्र शर्मा सहित दोनों विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारी मंडल कार्यकारिणी  मोर्चाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments