नातीराजा की मौत के मामले खनियांधाना थाना प्रभारी बाल्टर निलम्बित
-मामला भाजपा कार्यकर्ता की मौत का
शिवपुरी ब्यूरो। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के खनियाधाना थाना क्षेत्र के देवखो निवासी भाजपा कार्यकर्ता नातीराजा यादव का कल शाम पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजनैतिक साजिशबश चुनावी रंजिश के कारण नातीराजा की हत्या की गई है और हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा यह मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर से चर्चा की उनका कहना था कि मृतक के परिजनों से अभद्रता करने वाले खनियांधाना थाना प्रभारी प्रदीप बाल्टर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नातीराजा गुजरात में एक प्रायवेट संस्थान में नौकरी करता था और बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान वह अपने गांव आया था तथा उसने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह का काम किया था। मृतक के चाचा ब्रजभान सिंह यादव का कहना है कि गांव का एक युवक संदीप चौहान सोमवार को उसे बुलाने आया। इस पर घर वालों ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि नातीराजा घर पर नहीं है, लेकिन दूसरी बार जब घर वाले सो गए तो वह नातीराजा को साथ बुलाकर ले गया। उसके बाद से नातीराजा का पता नहीं चला और कल देर शाम कुएं के पास पेड़ पर नातीराजा का शव टंगा मिला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर आत्महत्या लग रही है, लेकिन जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।
बॉक्स:-
नातीराजा का अपहरण कर की गई हत्या: प्रीतम लोधी
2018 के विधानसभा चुनाव में पिछोर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़े प्रीतम लोधी का कहना है कि नातीराजा की चुनावी रंजिश के कारण हत्या की गई है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में नातीराजा ने भाजपा की ओर से प्रचार किया था इसी खुन्नस के कारण घर से अपहरण कर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
0 Comments