पेड़ पर लटका मिला किसान का शव
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के पोहरी कस्बे में निवासरत किसान का शुक्रवार की देर शाम शव एक पेड से लटका मिला। बताया कि परिवारिक झगड़े के कारण किसान ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मोहन धाकड़ (40) पुत्र हरज्ञान धाकड़ निवासी पोहरी का शव शुक्रवार की शाम उसी के खेत पर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि फांसी लगाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि किसान की अपने घर पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।
0 Comments