Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी शस्त्र लायसेंसधारी यूआईएन नम्बर 31 मार्च तक लें



सभी शस्त्र लायसेंसधारी यूआईएन नम्बर 31 मार्च तक लें
शिवपुरी ब्यूरो। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्र लायसेंस की जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से भरने एवं मोनीटर करने के लिए एनडीएएल-एएलआईएस सॉफ्टवे
यर बनाया है। समस्त लायसेंसधारी कलेक्ट्रेट शिवपुरी (आर्म्स शाखा) में संपर्क स्थापित कर दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना यूआईएन नम्बर लें। यूआईएन नम्बर जारी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 रहेगी। एनडीएएल सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस के लिए एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने का कार्य किया जा रहा है। 31 मार्च 2019 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा तो उनका शस्त्र लायसेंस रदद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनडीएएल सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी के अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments