कश्मीर के अवंतीपुरा में बड़ा आतंकी हमला,26 जवान शहीद।
NSA प्रमुख अजित डोभाल ने बुलाई आपात बैठक।
“ऑपरेशन ऑल आउट” के बाद सबसे बड़ा हमला।
पुलवामा।जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ| इस हमले में 26जवान शहीद हो गए हैं| बुधवार को पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया| इस धमाके में 26 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 45 जवान घायल हैं, इनमें 18 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है| इस फिदायीन हमले में आईईडी ब्लास्ट के जरिए सैनिकों से भरी एक बस को निशाना बनाया गया| हमला जैश के आतंकी वकास कमांडो ने किया, वह मई 2018 में सेना के एनकाउंटर में बच निकला था|
घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है| सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया था| हमले में कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं| सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है| आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है| बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है| राजनाथ सिंह ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा|
इस हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है| बताया जा रहा है कि काफिले में सीआरपीएफ की करीब दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से अधिक जवान सवार थे| आतंकियों ने सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों को निशाना बनाया है| बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था| पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग 3:20 बजे इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया, जिसमे 20 जवान शहीद हो गए |
0 Comments