Ticker

6/recent/ticker-posts

भूदान यज्ञ बोर्ड की पट्टे की भूमि अवैध रूप से अंतरण करने पर 18 फरवरी को सुनवाई


भूदान यज्ञ बोर्ड की पट्टे की भूमि अवैध रूप से अंतरण करने पर 18 फरवरी को सुनवाई
शिवपुरी ब्यूरो। भूदान यज्ञ बोर्ड से प्रदाय किए गए भूमि के पट्टे को बगैर सक्षम अधिकारी की अनमुति के अवैध रूप से अंतरण कर देने के कारण अपर कलेक्टर जिला शिवपुरी ने तहसील बदरवास के ग्राम गागौनी निवासी सरूपा फौत वारिस रामबाबू पुत्र सरूपा एवं ग्राम ठाटी निवासी फूलकुंवर पत्नि तुलसीराम लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 18 फरवरी 2019 को अपर कलेक्टर के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि तहसील बदरवास के ग्राम गागौनी तहसील रन्नौद की भूमि सर्वे क्रमांक 734, 772, 773, 783 रकवा 0.10, 0.75, 0.51, 0.40 हैक्टर का भू-दान पट्टा सरूपा फौत वारिस रामबाबू पुत्र सरूपा को प्रदाय किया गया था लेकिन बगैर सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के अवैध रूप से उक्त भूमि का अंतरण फूलकुंवर पत्नि तुलसीराम लोधी को कर दिया गया। जो मध्यप्रदेश भू-दान यज्ञ अधिनियम 1968 की धारा 33 में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन होने से भू-दान पट्टे की प्राप्त भूमि का अवैध रूप से अंतरण होने के कारण समस्त भूमि शासकीय घोषित करने की कार्यवाही की जाए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments