अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेन्टर फॉर डेव्लेपमेंट ग्वालियर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 17 को
-गांधी पार्क मानस भवन, गांधी पार्क में किया जाएगा आयोजित, नि:शुल्क होगी जांच
शिवपुरी ब्यूरो। अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलेपमेंट, शिवपुरी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में परम श्रद्वेय राजमाता विजया राजे सिंधिया के समाज की भलाई और सेवा भावी कार्यों के सपने को पूरा करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में 17 फरवरी रविवार को मानस भवन, गांधी पार्क, शिवपुरी में बिड़ला हॉस्पीटल के डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें बिड़ला हॉस्पीटल के डॉक्टरों के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा बीमारियों की जांच की जायेगी, जिसमें सभी प्रकार के हृदय रोग, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, कैंसर, नाक कान एवं गला रोग, मेडीकल स्पेशलिस्ट, अस्थि एवं जोड़ रोग, यूरोलॉजी, बाल एवं शिशु रोग का उपचार किया जायेगा साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ई.सी.जी. जांच नि:शुल्क की जायेगी। इसके बाद कैम्प में पंजीकृत सभी मरीजों को बिडला हॉस्पीटल मेें पुन: दिखाने पर एक वर्ष तक चैक-अप हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहंी लिया जायेगा तथा जांचों पर 25 प्रतिशत तक की छूट की सुविधा प्राप्त होगी। अभी तक जिन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं वह अपने पुराने ईलाज के पर्चे साथ में लेकर आयें। आपसे अनुरोध है कि यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से आयोजित इस पुनीत कार्य में सहयोग कर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनायें।
वॉक्स:-
यहां कराए अपना रजिस्ट्रेशन
डॉ. विजय खन्ना क्लीनिक, कमलागंज शिवपुरी। मोबा. नं. 9425122261, डॉ. इकबाल क्लीनिक, गुरूद्वारा रोड शिवपुरी मोबा. नं. 8225054569, गौतम कम्यूनिकेशन, विष्णु मंदिर छत्री रोड शिवपुरी। मोबा. नं. 9425136626, जय शिव मेडिकल, फतेहपुर शिवपुरी। डॉ. एन.एस. धाकड मोबा. नं. 9406584933, एकता मेडिकल स्टोर, नीलगर चौराहा शिवपुरी। मोबा. नं. 9406982226, आयुष क्लीनिक एवं आयुर्वेद पंचकर्म सेंटर डॉ. आकाश कटारिया, झॉसी रोड़ शिवपुरी मोबा. नं.8871730719, बालाजी बैग, माधव चौक चौराहा शिवपुरी अशोक गोयल मोबा.नं. 9827729507, वर्धमान डेंटल क्लीनिक, ग्वालियर बायपास शिवपुरी। डॉ. रश्मि गुप्ता 8349054825, रावत टाईपिंग एवं फोटो कॉपी सेंटर, अस्पताल चौराहा शिवपुरी, शैलू रावत मोबा. नं. 9753604600, प्रज्ञा स्वदेशी हर्बल संस्थान, गायत्री मंदिर के पास शिवपुरी। प्रताप तोमर मोबा. नं. 9893637976
-गांधी पार्क मानस भवन, गांधी पार्क में किया जाएगा आयोजित, नि:शुल्क होगी जांच
शिवपुरी ब्यूरो। अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलेपमेंट, शिवपुरी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में परम श्रद्वेय राजमाता विजया राजे सिंधिया के समाज की भलाई और सेवा भावी कार्यों के सपने को पूरा करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में 17 फरवरी रविवार को मानस भवन, गांधी पार्क, शिवपुरी में बिड़ला हॉस्पीटल के डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें बिड़ला हॉस्पीटल के डॉक्टरों के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा बीमारियों की जांच की जायेगी, जिसमें सभी प्रकार के हृदय रोग, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, कैंसर, नाक कान एवं गला रोग, मेडीकल स्पेशलिस्ट, अस्थि एवं जोड़ रोग, यूरोलॉजी, बाल एवं शिशु रोग का उपचार किया जायेगा साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ई.सी.जी. जांच नि:शुल्क की जायेगी। इसके बाद कैम्प में पंजीकृत सभी मरीजों को बिडला हॉस्पीटल मेें पुन: दिखाने पर एक वर्ष तक चैक-अप हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहंी लिया जायेगा तथा जांचों पर 25 प्रतिशत तक की छूट की सुविधा प्राप्त होगी। अभी तक जिन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं वह अपने पुराने ईलाज के पर्चे साथ में लेकर आयें। आपसे अनुरोध है कि यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से आयोजित इस पुनीत कार्य में सहयोग कर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनायें।
वॉक्स:-
यहां कराए अपना रजिस्ट्रेशन
डॉ. विजय खन्ना क्लीनिक, कमलागंज शिवपुरी। मोबा. नं. 9425122261, डॉ. इकबाल क्लीनिक, गुरूद्वारा रोड शिवपुरी मोबा. नं. 8225054569, गौतम कम्यूनिकेशन, विष्णु मंदिर छत्री रोड शिवपुरी। मोबा. नं. 9425136626, जय शिव मेडिकल, फतेहपुर शिवपुरी। डॉ. एन.एस. धाकड मोबा. नं. 9406584933, एकता मेडिकल स्टोर, नीलगर चौराहा शिवपुरी। मोबा. नं. 9406982226, आयुष क्लीनिक एवं आयुर्वेद पंचकर्म सेंटर डॉ. आकाश कटारिया, झॉसी रोड़ शिवपुरी मोबा. नं.8871730719, बालाजी बैग, माधव चौक चौराहा शिवपुरी अशोक गोयल मोबा.नं. 9827729507, वर्धमान डेंटल क्लीनिक, ग्वालियर बायपास शिवपुरी। डॉ. रश्मि गुप्ता 8349054825, रावत टाईपिंग एवं फोटो कॉपी सेंटर, अस्पताल चौराहा शिवपुरी, शैलू रावत मोबा. नं. 9753604600, प्रज्ञा स्वदेशी हर्बल संस्थान, गायत्री मंदिर के पास शिवपुरी। प्रताप तोमर मोबा. नं. 9893637976
0 Comments