Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरा घर -भाजपा का घर अभियान 12 फरबरी से


मेरा घर -भाजपा का घर अभियान 12 फरबरी से
शिवपुरी ब्यूरो। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का मेरा घर-भाजपा का घर, महा जनसंपर्क अभियान 12 फरबरी से प्रारम्भ होगा। महा जनसंपर्क अभियान के शिवपुरी जिला  प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का यह अभियान 12 फरबरी से 2मार्च तक चलेगा।
राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 फरबरी को सुबह 9 बजे अपने निवास पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर करेंगे,तत्पश्चात सम्पूर्ण देश मे भाजपा के कार्यकर्ता अपने निवास तथा मौहल्ले में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को समझायेंगे एवं घर-घर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगायेंगे।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिये परीक्षा की घड़ी है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इसके पूरी तरह से तैयार है,।विरोधी पार्टियों द्वारा देश मे अराजकता का वातावरण बनाया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है वहां संबिधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,कानून व्यवस्था नाम की चीज वहाँ दिखाई नहीं दे रही है,यही हालत देश के अन्य गैर भाजपादलों के शासन वाले राज्यों में हैं परस्पर विरोधी दल जो एक दूसरे को फूटी आँख पसंद नहीं करते हैं सत्ता प्राप्ति के लिये एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं लेकिन देश को स्वार्थी गठबंधन की हकीकत पता है देश को देश तोड़ने वाले दल नहीं चाहिये देश को देश जोड़ने वाला दल ही चाहिये और देश की एकता अखंडता और स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हाथों में ही सुरक्षित हैं।
(मेरा परिवार-भाजपा का परिवार) यह भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख अभियान है जो 12 फरबरी से 2 मार्च तक चलेगा इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं भाजपा की नीतियों से अवगत करायेंगे।
बॉक्स -
महा जनसंपर्क अभियान हेतु प्रभारी घोषित
शिवपुरी। मेरा घर -भाजपा का घर, महा जनसंपर्क अभियान के शिवपुरी जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी की सहमति से जिले के सह प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी तथा विधानसभा सह प्रभारी की घोषणा की है। सह जिला प्रभारी मनीष अग्रवाल (भौंती) कोलारस विधानसभा प्रभारी बंटी सिकरवार(रन्नौद),सह प्रभारी प्रताप भानु जाट (कोलारस),पिछोर विधानसभा प्रभारी रामकरण यादव(खनियाधाना) सह प्रभारी रंजीत राहोरा(पिछोर) शिवपुरी विधानसभा प्रभारी अशोक खंडेलवाल (शिवपुरी)  सह प्रभारी आशुतोष शर्मा (शिवपुरी),पोहरी विधानसभा प्रभारी विवेक पालीवाल(भटनावर) सह प्रभारी तुलाराम यादव(बैराड़),करैरा विधानसभा प्रभारी हरिशंकर परिहार(करैरा) को बनाया गया है।यह विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्षों की सहमति से अभियान के मंडल प्रभारी एवं ग्राम केंद्र के लिये प्रभारी तय करेंगे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments