Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमद भागवत सप्ताह अष्टोत्तर यान यज्ञ का आयोजन 11 से 19 फरवरी तक गांधी पार्क मैदान में

श्रीमद भागवत सप्ताह अष्टोत्तर यान यज्ञ का आयोजन 11 से 19 फरवरी तक गांधी पार्क मैदान में 
शिवपुरी ब्यूरो।  108 श्रीमद् भागवत सप्ताह (अष्टोत्तर शत) ज्ञान यज्ञ का आयोजन 11 से 19 फरवरी तक गांधी पार्क में किया जा रहा हैं। कथा के मुख्य वक्ता पं. राधाबल्लीा नागार्च (हितांशु) लघु वृन्दावनधान दतिया के श्रीमुख से रसपान कराया जाएगा। अष्टोत्तर शत 108 भागवत कथा में यजमान बनने के लिए 16 हजार रूपए राशि जमा कर धर्मलाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम के आयोजक मातृ शक्ति ग्रुप शिवपुरी एवं संयोजक हित राधामोहन सत्संग मंडल शाखा शिवपुरी के द्वारा किया जा रहा हैं। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पं. राधाबल्लभ नागार्च ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य है कि भागवत कथा सबको जीना सीखाती हैं। क्योंकि हम लोग जो जीत जी जो व्यसन करते हुए उनको पीने का काम भागवत कथा के श्रवण ही होता हैं। हम भागवत कथा के माध्यम से एकता का संदेश भी देना चाहते हैं। क्योंकि हम सब एक हैं हिन्दुओं के विघटन के कारण हम आपस में कमजोर हो रहे हैं। इस हम प्रत्येक वर्ष एक भागवत कथा  का आयोजन हरिजन बस्तियों में भी करते हैं जिससे एकता संदेश भी चला जाए साथ ही धार्मिक भावना भी लोगों में बनी रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा की संयोजक श्रीमती साधना गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. बीके शर्मा, उपाध्यक्ष शिवकरण सिंह चौहान, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती सुषमा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, सचिव महेश पाण्डेय, उप सचिव पीडी सिंघल, महामंत्री नरेन्द्र पचौरी, रामसेवक गुप्ता, राकेश मलैया, संगठन मंत्री रमेश गुप्ता, महेश भार्गव, प्रचार मंत्री श्रीमती समता भार्गव, सुनील शर्मा, कार्यालयमंत्री श्याम कुमार पाठक, सदस्य टीकम सोनी, पीडी गर्ग, विनोद अग्रवाल, विष्णु कुमार सिंघल, श्रीमती रंजना पचौरी, जितेन्द्र कुमार भण्डारी शामिल हैं। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments