Ticker

6/recent/ticker-posts

इस तरह OBC वर्ग को साधेगी सरकार, कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान

इस तरह OBC वर्ग को साधेगी सरकार, कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान


 


भोपालः मध्य प्रदेश में पंद्रह साल बाद सत्ता वापसी करने वाली कांग्रेस की सरकार अब पूरी मुस्तैदी के साथ लोकसभा चुनाव साधने की कोशिश में जुटी हुई है। प्रदेश का राजस्व खजाना खाली है, लेकिन फिर सूबे की कमलनाथ सरकार हर तबके और हर वर्ग को साधने में का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, कमलनाथ ने पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव का स्मरण करते हुए समन्वय भवन का नामकरण सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय सुभाष यादव के नाम पर करने की घोषणा की है।

यादव वोट बैंक को साधने की कवायद

सीएम कमलनाथ ने कहा कि, यादव समाज का देश प्रदेश में गौरवपूर्ण इतिहास है। इस दौरान उन्होंने यादव समाज को सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिये भूमि आवंटन का आश्वासन दिया। इस नामकरण के माध्यम से कमलनाथ ने यादव वोट बैंक साधने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि, सीएम कमलनाथ सोमवार को समन्वय भवन में आयोजित यादव महासभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्व. सुभाष यादव मौजूदा कृषि मंत्री सचिन यादव और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के पिता थे। उनकी यादव समाज अच्छी पैठ थी। सीएम ने सुभाष यादव का स्मरण करते हुए समन्वय भवन का नामकरण सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने वाले नेता के नाम पर करने की घोषणा की।

फिर उठी अरुण यादव को टिकट देने की अटकलें

कांग्रेस को ये बात ठीक तरह से पता है कि, विधानसभा चुनाव में उसे पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का ही लाभ मिला है। इसी तर्ज पर पार्टी अब लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट बैंक मज़बूत करने में जुटी हुई है। इसी के तहत कमलनाथ ने यादव वोट को साधने की कोशिश की है। हालांकि, सरकार को इस घोषणा से कितना लाभ होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन, इस ऐलान के बाद, राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस नेता अरुण यादव को लोकसभा चुनाव लड़ाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे है कि यादव वोट को बटोरने कांग्रेस अरुण यादव को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments