Ticker

6/recent/ticker-posts

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाईनल में पहुंची पुलिस लाईन

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाईनल में पहुंची पुलिस लाईन 
- 5 विकेट लेने पर गुना के सौरभ को मिला मैन ऑफ द मैच 
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर के होनहार छात्र स्व. विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्लेग्राउण्ड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन लगातार चल रहा हैं। जिसमें 3 जनवरी को पुलिस लाईन एवं गुना इलेवन के बीच खेला गया और गुना इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 142 रन बनाए जिनमें रन 32 मोन्टी और 24 रन समर के अच्छी बल्लेवाजी कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं पुलिस द्वारा 7 विकेट गवाने के बाद 143 रन बनाकर विजयी रही और अपनी जीत दर्ज कराकर सेमीफाईनल में पहुंची। जिसमें 26 रन राज एवं 40 रन आशु के द्वारा बनाए गए। इसके बाद 3 स्टार और चाचा क्लब के बीच खेला जा रहा हैं। इसमें थ्री स्टार की तरफ से टॉस जीत प्रथम बल्लेवाजी की जिसमें उन्होंने 163 रन बनाए जिसमें गोटी ने 35 और सतेन्द्र कुशवाह ने 29 नोट आउट रन बनाए। चाचा क्रिकेट क्लब ने सिर्फ 63 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं थ्री स्टार ने 103 रन से मैच जीत कर सेमीफाईनल में जगह बनाई। तीन विकेट और 29 रन बनाए बनाने वाले सतेन्द्र कुशवाह को  इस मैच का मैन ऑफ दी मैच मुख्य अतिथि सतेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। वहीं दोनों मैचों की एम्प्यारिंग नरेन्द्र शर्मा, शेरा बाथमा ने की। इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अतिथि  कैलाशनारायण कुशवाह, राजकुमार शर्मा (पत्रकार), ओपी शर्मा (सेवानिवत्त रेंजर), बीएल दोहरे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और खेल का शुभारंभ किया। मेन ऑफ द मैच गुना के खिलाड़ी सौरभ को 5 विकेट लेने पर दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक विवेक मित्र मंडल अनिल ओझा, डॉ. अमन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, साहिर खांन, केवल जैन, सागर यादव, दिलीप अग्रवाल, रवि सेसई बाले, आदर्श त्रिवेदी, हर्ष चतुर्वेदी, इंजीनियर अभिनव भार्गव, ने टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों से प्लेग्राउड में उपस्थित होने की अपील की हैं खेल का संचालन ग्रीष मिश्रा मामा, छोटे खां, कमल सिंह बाथम शेरा एवं विवेक वर्धन शर्मा ने किया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments