Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए गठित होगा सहायता कोष :विजय चौकसे


पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए गठित होगा सहायता कोष :विजय चौकसे
-सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशन म.प्र. की जिला बैठक संपन्न 
शिवपुरी ब्यूरो। सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशन मध्य प्रदेश जिला इकाई शिवपुरी की प्रथम बैठक शहर के सनराईज होटल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र भुल्ले, अतुल गौड़ व सोशल मीडिया के प्रदेशाध्यक्ष विजय चौकसे ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बारे में बताया साथ ही वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने सभी पत्रकारों को बारी की से समझाते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति पत्रकारिता कर रहे हैं वह सच्चाई के आधार पर अपनी खबरों का पोर्टल के माध्यम से प्रचार प्रसार करें। क्योंकि कई लोग इन पोर्टलों की खबरों पर कम विश्वास करते हैं। इसलिए हमें अपनी सच्चाई की ताकत को मजबूती से दिखाना हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय सोशल मीडिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अतुल गौड़ ने कहा कि जैसे पहले रेडियो की आवाज को सुनने के साथ अन्य कार्य भी लोग करते हैं उसी तरह आज सोशल मीडिया के मोबाईल अब जेवों में आने से हर खबर कर प्रत्येक व्यक्ति की नजर रहती हैं और पांच मिनिट में देश ही नहीं विदेश की खबरों से हम सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट रहते हैं। लेकिन कुछ लोग इन मोबाईलों पर पोर्टलों पर कॉपी पेस्ट करते हैं यह पूर्ण रूप से गलत हैं लोगों को अपने विचार अपडेट करना चाहिए। चाहे वह कहानी हो, या लेख इनको अलग से अपडेट करना चाहिए जिससे व्यूअर्स भी बढ़ते हैं और अपने पोर्टल की विश्वनीयता। इस अवसर पर सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय चौकसे ने कहा कि हम पत्रकारों के लिए आपात काल के समय उन्हें सहयोग करने के लिए आपात सहायता कोष बनाऐंगे इसके माध्यम से राशि एकत्रित कर पीड़ित पत्रकार साथी की इस कोष के माध्यम से हम मदद कर सकेंगे साथ ही प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री से भेंट कर सोशल मीडिया के पोर्टलों के लिए शासकीय विज्ञापनों के माध्यम से सहयोग करने की भी चर्चा कर उन्हें राशि भी आवंटित करायेंगे साथ ही। प्रदेशाध्यक्ष श्री चौकसे  ने कहा कि भोपाल स्थित मिरेकल हॉस्पीटल के पीछे एम.पी नगर में सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशल के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार साथियों को आंमत्रित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलायेंगे। तत्पश्चात सभी पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचारों से अवगत कराया जिनमें मोबाईल वाणी के अशोक शर्मा, निशि भार्गव, राजू ग्वाल, राजकुमार शर्मा, आशुतोष शर्मा, रोहित बंसल शामिल हैं। कार्यशाला का संचालन केबी शर्मा लालू ने किया। इससे पूर्व सभी पत्रकारों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में आभार व्यक्त पत्रकार राजकुमार शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर करूणेश शर्मा, ओम रघुवंशी, प्रतीक शर्मा नरवर, मनीष बंसल, मनीष भारद्वाज, प्रीतक निगम, अखिलेश शर्मा, उत्कर्ष शुक्ला, मयंक खत्री, पूनम पुरोहित, बंटी यादव, उम्मेद सिंह झा, दीपक वत्स कोलारस, अनंत सिंह जाट, रोशन जैन करैरा, प्रमोद श्रीवास्तव शामिल थे। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments