Ticker

6/recent/ticker-posts

लाड़ली लक्ष्मी योजना का बदला जायेगा नाम: इमरती देवी

लाड़ली लक्ष्मी योजना का बदला जायेगा नाम: इमरती देवी
शिवपुरी ब्यूरो। म.प्र. सरकार की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व की प्रदेश सरकार में क्या हुआ हैं इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए मैने अभी बैठक बुलाई थी इसकी जानकारी एक दो माह बाद दे पाऊगी। वहीं पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना को जारी रखने के बाद में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि योजना तो जारी रहेगी लेकिन इसका नाम बदल दिया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना के चर्चा की तो उनका कहना था कि पिछले 15 वर्षों में जो भी प्रमाण पत्र बांटे वह सब झूठे हैं, लेकिन मैं चाहती हैं मेरी बेटियां आगे बढ़ें और देश का नाम ऊंचा करें। वहीं आंगनबाड़ियों में बच्चों संख्या में किए जा रहे घालमेल के बारे में चर्चा की तो उनका कहना था कि इसकी सारी जानकारी मैने अधिकारियों के माध्यम से मंगाई हैं यदि कोई दोषी हैं तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सरकार को बने एक माह होने जा रहा हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैने विभाग से संबंधित अधिकारियों से सात दिन के अंदर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा हैं। 
वॉक्स:-
सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज देर शाम मोटर साईकिल और अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने के कारण बलराम जाटव निवासी सिरसौद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि करन जाटव निवासी बैदाई घायल हो गया। इस घटना को देकर सामने आ रहे महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी घटना स्थल पर रूकी तो सही लेकिन घायल और मृतक को घटना स्थल पर ही छोड़कर काफिले समेत शिवपुरी सर्किट हाउस पहुंच गई। जबकि मानवता के नाते तथा प्रदेश के एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते घायल को चिकित्सालय व मृतक को शव विच्छेदन ग्रह तक पहुंचाने की व्यवस्था कराकर ही रवाना होना था। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments