प्यारा सजा है देरा द्वार माँ भवानी......
-माँ राजराजेश्वरी दरबार में हुआ विशाल माँ भगवती जागरण, हजारों श्रोताओं ने लिया भाग
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के प्राचीन मंदिर माँ राजराजेश्वरी दरबार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी 2019 को रात्रि 9 बजे से विशाल माँ भगवती का जागरण आयोजन हुआ जिसमें चंदन एण्ड पार्टी कानपुर के कलाकार जूली सिंह इलाहाबाद, शैलजा सिंह कानपुर, हरीशचन्द्र बांदा, चंदन सिंह कानपुर, जिनके द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं दरबार में 56 भोग एवं फूलबंगला भी सजाया गया। माँ राजराजेश्वरी दरबार भक्तमंडल द्वारा आयोजन किया गया। जिसें हजारों भक्तों ने माँ के शानदार भजनों को आनंद लिया। इस अवसर पर कालाकार जूली सिंह ने अपनी सुमधुर स्वरों से प्यारा सजा हैं तेरा द्वार भवानी इसके अलावा कई अनेक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। जिस पर पूरा पाण्डाल झूम उठा माँ के गगन भेदी नारों से गुंजायमान हो गया। वहीं देश भक्ति गीतों ने भी समां बांधा, बेटी की विदा होने पर एक शानदार भजन सुनाया जिसमें सभी श्रोताओं रोने पर विवश कर दिया था। जागरण के अंत में सभी भक्तों को 56 भोग के प्रसाद का वितरण भी किया गया। यह रात्रि जागरण रात्रि 9 बजे से चालू हुआ जो की सुबह तक अनबरत रूप से चला।
0 Comments