बेरोजगारों से विद्युत मंडल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
शिवपुरी ब्यूरो। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 6 माह पूर्व दो आरोपीयों ने मासूम बेरोजगारों के साथ धोखाधडी कर नकली ज्योनिंग लेटर थमा दिए। इस मामले की शिकायत पीडित बेरोजगार युवकों ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस ने पीडितों की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नीरज लोधी पुत्र जगदीश लोधी उम्र 28 साल निवासी बदरवास ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में शिकायत की कि बीते 6 माह पूर्व वह शिवपुरी आया हुआ था। तभी उसे सत्यप्रकाश शर्मा निवारी कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी मिला। जिसने इन युवकों को बताया कि वह एसई सहाब का ड्रायवर है। अगर उसके कोई बेरोजगार दोस्त हो तो वह सबकी नोकरी लगवा सकता है। जिस पर युवक ने अपने 8 साथीयों के नाम बताकर नौकरी की तलाश की बात कहीं। जिसपर आरोपी ने इन युवकों से दीपक तिवारी निवासी भांडेर दतिया को मिलवाया। इस युवक ने अपने आप को थ्रर्ड आई कंपनी का कर्मचारी बताया। जिस पर दीपक ने बताया कि विद्युवत विभाग में स्टेशन आपरेटर, हेल्पर, मीटर रीडर के पद खाली है। अगर नौकरी करनी है तो उन्हें 40 हजार रूपए पर व्यक्ति देने होगे। जिसपर युवकों ने मिलकर धीरे-धीरे कर दोनों आरोपीयों को कुल 3 लाख 60 हजार रूपए दे दिए। उसके बाद आरोपीयों ने थर्ड आई कंपनी द्वारा जारी कार्ड केशव जाटव, जाकिर खान, राहुल साहू, सुरेन्द्र लोधी,मनीराम पाल, ब्रजेन्द्र लाधी,आवेश खान,हेंमत शर्मा को थमा दिए। जिसपर नीरज इस लेटर को लेकर विद्युवत विभाग के पिछोर डीई के पास पहुंचा और उक्त लेटर को थमा कर आरोपी ने नौकरी जॉईन कराने की बात कही। जिस पर डीई ने उक्त लेटर को देखा और कहा कि यह लेटर तो फर्जी है। उसके बाद सभी अपने अपने लेटर के हिसाब से पहुंचे तो सभी ने इन लेटरों को फर्जी बताया। जब युवक ने इस मामले में शिकायत करने की बात कही तो आरोपीयों ने रूपए बापिस करने के बात कहकर टालते रहे परंतु आरोपीयों ने युवकों के रूपए नहीं दिए। जिसपर भी आरोपीयों ने आज दिनांक तक रूपए बापिस नहीं किए। पुलिस पीडितों ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 120 बी ,420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
0 Comments