Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रा के साथ एक्सीडेंट के बाद चेता यातायात महकमा पहुंचा स्कूल

छात्रा के साथ एक्सीडेंट के बाद चेता यातायात महकमा पहुंचा स्कूल 
-8 स्कूल बसों के ड्रायवरों का लिया टेस्ट, तीन फैल
शिवपुरी। आज शहर के न्यू ब्लॉक क्षेत्र में एस्टर्न हाईट स्कूल की बस द्वारा एक छात्रा का एक्सीडेट करने के बाद आज यातायात महकमा सक्रिय हुआ। उसके बाद एसडीओपी दोहरे और थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव मय दल के इस स्कूल पहुंचे और सभी बसों को लेकर आरटीओ कार्यालय लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने इन सभी बसों को चालकों से ड्रायव कराकर देखा। इस टेस्ट में तीन बसों के ड्रायवर मानकों पर खरे नहीं उतर पाए। जिन्हे गंभीरता से समझाकर आगे से कोई गलती न हो कि समझाईस देकर छोड दिया। वहीं चालक उम्मेद सिंह एवं परिचालक समसाद खांन परिचालक एमपी 33 पी-0236 के चालक को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। 
जानकारी के अनुसार आज यातायात पुलिस को सूचना मिली कि एस्टन हाईट स्कूल के बस के चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्ण तरीके से बस को चलते हुए एक स्कूटी सबार छात्रा छाया को टक्कर मार दी। इस घटना में छात्रा घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना इस स्कूल की बसों की पांचबी घटना है। इस घटना की सूचना पर शिवपुरी एसडीओपी सुरेश चंद दौहरे यातायात प्रभारी रणवीर सिंह के साथ स्कूल जा पहुंचे और इस स्कूल की 7 बसों को लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे। जहां सभी ड्रायवरों से बसों का टेस्ट ड्राईव उनकी आखों के सामने कराया। इस टेस्ट में बस नंबर 1 का चालक शाहिल खान सही,बस नंबर 6 का ड्रायवर हमीद खांन और बस नंबर 14 का ड्रायवर लवकुश शर्मा यातायात प्रभारी की मानकता के अनुरूप बस को नहीं चला पाया। हांलाकि वह बस को चला रहे थे। परंतु इस ट्रेस्ट ड्राईव में वह पट्टी से भटकते नजर आए। जिसपर यातायात प्रभारी ने उन्हें समझाईस देकर सही तरीके से बस ड्राईव करने की बात कहकर छोडा। लेकिन स्कूल संचालक को साफ शब्दों में हिदायत दी कि बस क्रमांक एमएच 04 जी आर 6711 इस गाड़ी हटाने की बात कहीं क्योंकि यह बहुत बड़ी हैं। बताया तो यह भी गया है कि जिला परिवहन अधिकारी ने आज पोहरी वायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान तीन बसों के फिटनेस भी निरस्त किए हैं लेकिन जब उनसे फोन पर चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किए। 
वॉक्स:-
परिचालकों की मंगाई आंखों की रिपोर्ट 
लगातार स्कूल बसों से हो रही घटनाओं-दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल बसों के परिचालकों की आंखों की रिपोर्ट आज दिनांक 19 जनवरी तक मांगी हैं। जो परिचालक समय पर आंखों की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पायेगा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।  
Post Navi

Post a Comment

0 Comments