लोहड़ी मिलन समारोह में यशोधरा राजे सिंधिया हुई शामिल
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के ग्वालियर बायपास स्थित सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन में बीती रात पंजाबी परिषद परमार्थ संस्था का लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवपुरी विधायक व पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुई।
कार्यक्रम में बच्चों की फैंसी ड्रेंस प्रतियोगिता, नवजात बच्चों को शगुन आर्शीवाद, नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद व वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम करीब 3 घंटे चला। आखिर में गायत्री मंत्रो के साथ लोहड़ी प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंधिया के अलावा दीवान अरविंद लाल, पंजाबी परिषद के अध्यक्ष सुनील भुगड़ा, महासचिव हेमंत नागपाल, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश विरमानी व संरक्षक मिलाप चंद विरमानी एवं हरकिशन लाल सेठी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके बाद बच्चों की फैसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक ड्रेसो में अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के कोषाध्यक्ष संजय ढ़ीगरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन ग्रुपो में आयोजित हुई जिसमें विजेताओं में हर्षित नरूला, कनिका मदान, अरना जुनेजा, सार्थक विरमानी, तनिष्का विरमानी व दिशी आहूजा, मान्य अरोरा, सारांश अरोरा व भव्या अरोरा को पुरूस्कार दिए गए। आखिर में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगो ने कूपन लेकर हिस्सा लिया और बाद में ड्रॉ निकालकर उन्हें उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में समाज का स्नेहभोज भी हुआ।
शिवपुरी ब्यूरो। शहर के ग्वालियर बायपास स्थित सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन में बीती रात पंजाबी परिषद परमार्थ संस्था का लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवपुरी विधायक व पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुई।
कार्यक्रम में बच्चों की फैंसी ड्रेंस प्रतियोगिता, नवजात बच्चों को शगुन आर्शीवाद, नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद व वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम करीब 3 घंटे चला। आखिर में गायत्री मंत्रो के साथ लोहड़ी प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंधिया के अलावा दीवान अरविंद लाल, पंजाबी परिषद के अध्यक्ष सुनील भुगड़ा, महासचिव हेमंत नागपाल, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश विरमानी व संरक्षक मिलाप चंद विरमानी एवं हरकिशन लाल सेठी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके बाद बच्चों की फैसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक ड्रेसो में अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के कोषाध्यक्ष संजय ढ़ीगरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन ग्रुपो में आयोजित हुई जिसमें विजेताओं में हर्षित नरूला, कनिका मदान, अरना जुनेजा, सार्थक विरमानी, तनिष्का विरमानी व दिशी आहूजा, मान्य अरोरा, सारांश अरोरा व भव्या अरोरा को पुरूस्कार दिए गए। आखिर में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगो ने कूपन लेकर हिस्सा लिया और बाद में ड्रॉ निकालकर उन्हें उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में समाज का स्नेहभोज भी हुआ।
0 Comments