Ticker

6/recent/ticker-posts

ईस्टर्न हाईट स्कूल की बस ने मारी टक्कर नंदनी पब्लिक स्कूल की छात्रा की मौत

ईस्टर्न हाईट स्कूल की बस ने मारी टक्कर नंदनी पब्लिक स्कूल की छात्रा की मौत
शिवपुरी ब्यूरो।  शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुजारी होटल के पास एक स्कूल बस ने पैदल अपने दादा के साथ लौट रही एक मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रौेककर खडा करने का प्रयास किया लेकिन ड्रायवर बस को लेकर भाग गया  और स्कूल के बच्चों को छोड़ने लगा।
जानकारी के अनुसार पलक पुत्री मंगलिया कुशवाह उम्र 10 साल निवासी बछौरा अपने दादा लखुआ के साथ नंदनी पब्लिक स्कूल से लौट रही थीं। तभी पुजारी होटल के सामने ईस्टन हाईट्स स्कूल की बस क्रमांक एमपी 07 पी 0261 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बस को चलाते हुए रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर भागने लगा। जिसे पब्लिक ने दबौचने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की पकड़ में नहीं आ पाया। लेकिन जब बच्ची परिजन एवं मोहल्ले वाले वहां आ गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगाना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के उपरांत जाम खोला गया और बच्ची के परिजनों को आश्वासन दिया कि उक्त चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments