Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मना

शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मना
-खाद मंत्री श्री तोमर ने जिला मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण
-स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उमंग एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पोलोग्राउण्ड (तात्याटोपे स्टेडियम) शिवपुरी में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि खाद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रात: 9 बजे पोलोग्राउण्ड समारोह स्थल पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान हुआ एवं अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा खुली जिप्सी में संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर साथ थे। संयुक्त परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं सूबेदार गायत्री इटोरिया ने किया। इस मौके पर जवानों ने हर्षफायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया। 
वॉक्स:-
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नागर का हुआ सम्मान 
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया। गणतंत्र दिवस के समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर केन्द्रित आकर्षक, रंगारंग, मनमोहक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा जूडो कराटे एवं योगा का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी प्रशंसा-पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, पूर्व विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ यादव, अपर कलेक्टर अशोक चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  गिरीश मिश्रा और श्रीमती हेमलता चौधरी ने किया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments