Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों का सॉफ्ट टारगेट बनता पोहरी, पांच जगह हुई चोरियां*


चोरों का सॉफ्ट टारगेट बनता पोहरी, पांच जगह हुई चोरियां*
हथियार के साथ दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
 पुलिस गश्त पर लगा सवालिया निशान
पोहरी- पोहरी में चोरों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है दूसरी ओर पुलिस का दावा रात्रि गश्त लगातार जारी है परंतु चोरों को शायद गस्त के रूट की भनक लग गई है कि वह गश्त के दौरान भी कई जगहों से एक साथ हाथ साफ कर जा रहे हैं। जहां मौसम में अभी सर्दी ब? रही है इसका लाभ चोरों द्वारा उठाया जा रहा है और पुलिस है कि सर्दी में कंबल ओढ़ कर बैठी है, बीते रोज पोहरी थाना क्षेत्र के पांच अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने अपना काम कर दिया और 3 घरों सहित दो सरकारी ट्यूबवेल की केवल चुरा कर लंबा हाथ मारा है, लालकोठी क्षेत्र में निवासरत ब्रजमोहन राठौर एवं परमाल राठौर के यहां से चोर टेक्सी की रास्ते छत पर चढ़े और लोहा काटने की कैंची से दरवाजों को काटकर अंदर दाखिल हुए जहां सो रहे गृह स्वामी तथा उसके परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी गई इसके बाद घर में रखें लगभग पचास हजार के सोने के जेवर और 25000 नगदी पर हाथ साफ कर गए। इसी तरह पवार हाउस के नजदीक निवासरत योगेंद्र नागर के घर में भी चोरों ने हजारों रुपयों का माल पार कर दिया। चोरों की हिम्मत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 10 दिन के दौरान दूसरी बार पोहरी में लगातार पांच स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है किले के अंदर स्थित ट्यूब बेल की लगभग 400 फुट के करीब केबल को काटकर उक्त चोर ले गए इसी तरह महावीर नगर कृष्णगंज पंचायत में भी एक ट्यूबवेल की केवल को चोरों ने काटकर अपने साथ ले गए चोरियों की वारदातों से जहां  पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है वहीं दूसरी ओर रात्रि गश्त पर भी शंका पैदा हो रही है। दस दिन पूर्व हुई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अभी तक असफल साबित हुई है वही अब पांच नई चोरियों को ट्रेस कर पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
बॉक्स- हथियारों से लैस थे अपराधी
पी?ितों से चर्चा के दौरान सामने आया कि उक्त चोर पूरी तरह से मुंह पर कप?ा बांधे हुए थे तथा चार लोंगो में से तीन के पास बंदूक थी जबकि एक के पास धारदार हथियार था।
हमारी गस्त व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है परंतु कुछ वारदात हुई हैं जिनका खुलासा शीघ्रता से किया जाएगा।
अरविंद चौहान
थाना प्रभारी, पोहरी

Post Navi

Post a Comment

0 Comments