Ticker

6/recent/ticker-posts

पानी का टेंकर चोरी कर भाग रहे चोरों ने ट्रेक्टर मालिक को पीटा, मामला दर्ज


पानी का टेंकर चोरी कर भाग रहे चोरों ने ट्रेक्टर मालिक को पीटा, मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। फिजीकल थाना क्षेत्र के फिजीकल कॉलेज के सामने बीते शनिवार और रविवार की रात्रि दो चोर टीव्ही टॉवर रोड़ से पानी का टेेंकर चुराकर भाग रहे थे। जिसकी जानकारी टेंकर मालिक को लगी तो उसने दोनों चोरों को मय टेंकर के साथ फिजीकल कॉलेज के गेट पर पकड़ लिया। जहां दोनों चोरों ने मिलकर टेंकर मालिक पर टे्रक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट कर दी। लेकिन  चोरों की बदकिस्मती के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार उनके खिलाफ भादवि की धारा 379, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पकड़ा गया एक चोर ने पुलिस को न्यायालय में पदस्थ एक कर्मचारी का पुत्र बताया है।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र दिनेश अष्ठाना निवासी सुभाष कॉलोनी कमलागंज का एक टेंकर टीव्ही टॉवर रोड़ पर स्थित वाजपेयी के बाड़े में रखा हुआ था। शनिवार-रविवार की रात्रि दो चोर योगेश पुत्र राजेश शर्मा निवासी बाबू र्क्वाटर, ब्रजमोहन पुत्र गिरवर दयाल शर्मा निवासी खिदरपुरा मेहगांव जिला भिंड वहां पहुंचे और उन्होंने टे्रक्टर की सहायता से टेंकर चोरी कर लिया। जिसे वहां रहने वाले कुछ लेागों ने देख लिया और राहुल को टेंकर चोरी की सूचना दी। सूचना पाकर राहुल घर से निकलकर घटना स्थल पर जाने लगा। जहां रास्ते में उसे फिजीकल कॉलेज के गेट पर टेेंकर जाता हुआ दिखा। जिसमेें दो चोर बैठे हुए थे। राहुल ने टेंकर को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने टेक्टर की स्पीड बढ़ा दी। जिससे राहुल टेंकर के नीचे दबने से बाल-बाल बच गया। इसके बाद पीछा कर उसने चोरों को रोक लिया। इसके बाद चोरों ने राहुल की पिटाई लगा दी। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। जिसने चोरों को पकड़ लिया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments