Ticker

6/recent/ticker-posts

हादसा / टैंकर से टकराने पर लॉक हुआ बस का दरवाजा, खिड़कियों के शीशे तोड़ घायलों को निकाला

हादसा / टैंकर से टकराने पर लॉक हुआ बस का दरवाजा, खिड़कियों के शीशे तोड़ घायलों को निकाला

पानी के टैंकर से टकराने से क्षतिग्रस्त हुई बस।

हादसे में १० लोग हुए घायल, पांच की हालत नाजुक
ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा  
रेनवाल (जयपुर)। जयपुर के पास रेनवाल में सोमवार को एक बस आवेरटेक करने के प्रयास में पानी के टैंकर से जा टकराई जिससे १० लोग घायल हो गए। हादसे में बस में सवार १० यात्री तथा टैंकर का ड्राइवर है। इनमें से पांच की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनवाल-जयपुर रोड पर एक बस जयपुर जा रही थी। प्रतापपुरा के पास बस ने आगे चल रहे पानी के ट्रैक्टर को ओवरटेक करना चाहा। ड्राइवर से गाड़ी संभली नहीं और बस का आगे का हिस्सा ट्रैक्टर टैंकर में घुस गया। इससे बस एक तरफ से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई तथा टैंकर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में टैंकर के ड्राइवर सहित बस में सवार ९ यात्री घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

एक्सीडेंट के बाद बंद हो गया बस का दरवाजा

टैंकर से भिड़ते ही बस का दरवाजा लॉक हो गया। दरवाजा खुला नहीं और भीतर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में आस-पास से लोग मदद को आए तथा बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments