Ticker

6/recent/ticker-posts

ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की दो बसें परिवहन विभाग की जांच में निकली अनफिट

ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की दो बसें परिवहन विभाग की जांच में निकली अनफिट


-दोनों बसों के फिटनेस निरस्त किए


शिवपुरी ब्यूरो। पुजारी होटल के पास स्कूल से अपने दादा के साथ घर आ रही पलक को  ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की बस द्वारा कुचल देने के बाद नींद से जागे परिवहन विभाग ने सोमवार को ईस्टर्न हाईट्स स्कूल पहुंचकर बसों की फिटनिस चैक की। इस दौरान दो बसें जांच ेमें अनफिट निकली। जिस पर मौके पर ही जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने दोनों बसों के फिटनेस निरस्त कर दिए। इससे पूर्व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने भी स्कूल में पहुंचकर वहां बसों की जांच की थी। जिसमें कई खमियां पाई गई थी और यातायात पुलिस ने उक्त बसों को लाकर थाने में रख लिया था। 


जानकारी के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह सोमवार को अपने दलबल के साथ ईस्टर्न हाईट्स स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल की बसों को निरीक्षण किया। जिसमें दो बसों के माइलो मीटर चालू नहीं थे, साथ ही बसों में अन्य खमियां भी निकली। जिस पर आरटीओ ने दोनों बसों के परमिट निरस्त कर स्कूल प्रबंधन और बस मालिकों को सख्त लहजे मेें हिदायत दी। कि वह चार दिवस के अंदर सभी कमियां दूर करे इसके बाद वह नए तरीके से फिटनिस ले।


बाक्स:-


सेंटचार्ल्स स्कूल की बस भी हुई जप्त 


यातायात पुलिस ने तात्याटोपे समाधि स्थल के पास से सेंट चार्ल्स स्कूल की बस क्रमांक एमपी 09 एसए 1260 को चैकिंग के लिए रोक लिया। जिसका परमिट चैक किया तो उसमें सेंट चार्ल्स की जगह सेेंट बेंटेज लिखा हुआ था। साथ ही बस अनफिट थी और कैमरे बंद थे। यह बस  शराफत खान पुत्र छोटे खान निवासी गोविंद नगर शिवपुरी के नाम से दर्ज थी। जिसे यातायात पुलिस ने जप्त कर थाने में रख लिया। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments